हार्दिक पांड्या के करियर पर मरणाया संकट, यह 31 वर्षीय ऑलराउंडर आक्रमक प्रदर्शन कर Team India में बरपा रहा कहर, 160 के स्ट्राइक रेट से जड़े 301 रन

 Team India : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि फाइनल तक पहुंचने के बाद टीम दोबारा चैंपियन बनने में नाकाम रही, लेकिन टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस दौरान काफी बेहतरीन रहा।

वहीं आईपीएल सीजन के दौरान गुजरात टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने आईपीएल में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय टीम में एक बार फिर से अपनी जगह पक्की करने की मजबूत दावेदारी पेश करी है। वही विजय शंकर की अपेक्षा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है।

विजय शंकर को मिल सकती है टीम में जगह

आईपीएल सीजन के दौरान भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने आईपीएल सीजन में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या के लिए काफी समस्याएं खड़ी कर दी है। इसका मुख्य कारण यह रहा है, कि हार्दिक पांड्या ने कप्तानी तो काफी बेहतर की है, लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वही विजय शंकर को इस आईपीएल सीजन के दौरान जितने भी मौके मिले उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसके साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतर रहा है।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से विजय शंकर भारतीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं,‌क्योंकि इस बीच हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन में लगातार गिरावट नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस बीच टीम इंडिया के लिए कोई मैच जिताऊ पारी भी नहीं खेली है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए आगे होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या के स्थान पर विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के दौर की शुरुआत होने जा रही है। अगर इस दौरान विजय शंकर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, तो वह टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते है।

दोनों खिलाड़ियों का कैसा रहा आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

आईपीएल 2023 के 16वे सीजन में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें 15 पारियों में वह 346 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 रहा। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट झटके। इसके साथ साथ अगर विजय शंकर के प्रदर्शन की बात की जाए, तो वह इस आईपीएल सीजन के दौरान 14 मैच खेले, जिसमें 10 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी के बेहतरीन अवसर मिले। इसके साथ ही इस दौरान वह 160.11 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं विजय शंकर का आईपीएल 2023 में 37.63 का बेहतरीन औसत रहा है।

Read Also:-Ruturaj Gaikwad लेने जा रहे हैं सात फेरे, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हनिया उत्कर्षा पवार