मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, हार्ड लेंथ की गेंदबाजी मेरी ताकत......
मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, हार्ड लेंथ की गेंदबाजी मेरी ताकत......

एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा चुका है। जहां टीम इंडिया ने यह महा मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया है, तो वहीं टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी से भी अपना दमखम दिखाया।

आपको बता दें कि हार्दिक के आखिरी छक्के की बदौलत ही टीम इंडिया ने इस जीत को अपने नाम किया। ऐसे में इस घातक प्रदर्शन के लिए मैच के बाद इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। इस दौरान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए और उन्होंने कई सारी बड़ी-बड़ी बातें भी की।

Read More : IND vs PAK: जडेजा-हार्दिक की जोड़ी ने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के, 5 विकेट से अपने नाम किया मैच

हार्दिक पांड्या को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

Hardik pandya

आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्वकप के दूसरे मुकाबले के दिन भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की है। इस कांटेदार मुकाबले के दौरान एक पल को तो ऐसा लगा जैसी टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी। लेकिन हार्दिक पांड्या की बदौलत टीम इंडिया ने इस जीत को अपने नाम किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और इसी कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें खास खिताब से भी नवाजा गया। उन्हें मैच के बाद हुई प्रदर्शन के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसी के साथ ही उन्होंने कई बड़ी-बड़ी बातें भी कहीं।

मेरी ताकत हमेशा सही शॉट और हार्ड लैंड की गेंदबाजी करने की रही है

Hardik pandya

इस इनाम को पाने के बाद हार्दिक ने कहा है कि गेंदबाजी में परिस्थितियों का आकलन करना और अपने हथियारों का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है। मेरी ताकत हमेशा से ही शार्ट और हार्ड लेंस की गेंदबाजी की रही है। इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप हमेशा बार-बार योजना बनाते हैं। हमें आखिरी ओवर में हमें 7 रन चाहिए थे।

इसी के साथ हार्दिक ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि मैं हमेशा से जानता था कि एक युवा गेंदबाज के लिए वह माहौल काफी दबाव वाला रहता है। हमको आखिरी ओवर में केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते, तो मैं खुद ही सोचता मैं जानता हूं तीसरे ओवर में गेंद बाद मुझसे ज्यादा दबाव में होता है। मैं चीजों को सरल रखने की बहुत कोशिश करता हूं।

गेंदबाजी में दिखाया अपना दम

Hardik pandya

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की ताकत हमेशा से ही शॉट गेम की रही है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मैच में भी हार्दिक ने शानदार बाउंसर डालते हुए स्मार्ट बॉलिंग का नजारा पेश किया ।

Read More : भारत आते ही हार्दिक ने ट्विटर पर शेयर की एक प्यारी सी तस्वीर, साथ ही अपने बेटे को दी ये खास जिम्मेदारी