भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जहां टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया है। आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर के तहत 147 रन बनाए थे।
हालांकि भारत को जीत के लिए 148 रनों की जरूरत थी जिसके जवाब में मैदान में उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाया।
जडेजा ने खेली शानदार पारी

एशिया कप 2022 के महा मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर अपना योगदान दिया है। हालांकि टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया का दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा।
रोहित शर्मा की शुरुआत से ही रन बनाने के लिए काफी मेहनत करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से महज 12 रन ही अपने नाम कर पाए और मोहम्मद नवाज का शिकार बन बैठे। वह इस मैच में टीम इंडिया को तीसरा झटका विराट के रूप में लगा। जब कोहली ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए।
उन्होंने इस मैच के दौरान 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से महज 35 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें कि कोहली का विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया था कि टीम इंडिया को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। जिन्होंने 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन ही बना पाए थे।
पाकिस्तान ने भी खेला शानदार खेल

एशिया कप 2022 के महा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने बड़ी पारी खेली। लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने पर चूक गए। उन्होंने इस मैच के दौरान 42 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट लिया और इसी के साथ बुक पवेलियन वापस आ गए।
इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्वकप 2022 के महामुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी काफी कम रन बनाकर पवेलियन पहुंच रहे थे। इस मैच में उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए महज दो चौकों की मदद से 10 रन ही अपने नाम कर पाए थे और भुवनेश्वर कुमार ने उनको आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद टीम पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा।
जो 6 गेंदों में महज 2 चौकों की मदद से 10 रन ही बना पाए थे। हालांकि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। जहां पर इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों का सामना किया था और एक चौके और दो छक्कों की मदद से महज 28 रन बना पाए थे। इसी के साथ ही हार्दिक ने कुछ देर से आपको भी 2 रन पर आउट कर दिया और पाकिस्तान की टीम को लगातार पांचवां झटका दिया वही छठा विकेट आसिफ अली के रूप में लगा।
जिनको भुवनेश्वर कुमार ने 9 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया इतना ही नहीं इस दौरान को 1 रन पर आउट करके शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
एक नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
एक नजर टीम पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी