टीम इंडिया पर बोझ बन चुके इन पांच खिलाड़ियों को Hardik Pandya कप्तान बनते ही कर सकते हैं T20 से बाहर
भारतीय टीम पर बोझ बन चुके इन 5 खिलाड़ियों को Hardik Pandya कप्तान बनते ही कर सकते हैं T20 से बाहर

जब से भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आई है। तब से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम तहलका मचाते नजर आ रही है। उनकी कप्तानी के दौरान कई भारतीय बल्लेबाजों द्वारा अपनी बल्लेबाजी शैली में भी बदलाव किए गए हैं। वही इस फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज भी विरोधी टीम पर कहरjau बरपाने में कामयाब साबित हो रहे हैं। जहां एक तरफ आक्रामक बल्लेबाजी का रुख अपनाते भारतीय बल्लेबाज नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों को भी घातक गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। लेकिन अब भी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते कई मुकाबलों के दौरान टीम की हार का कारण बन जाते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें T20 क्रिकेट में रिप्लेस किया जा सकता है।

भुवनेश्वर कुमार

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कई मुकाबलों के दौरान वह टीम की हार का मुख्य कारण भी साबित हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान ने इसके बाद भी उन्हें कई मौके दिए, लेकिन इसका फायदा उठाने में वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।

भुवनेश्वर कुमार एशिया कप 2022 के बाद से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं। वहीं T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी उनके द्वारा गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखाया जा सका। ऐसी स्थिति में जल्द ही इस गेंदबाज को टीम से हटाया जा सकता है। उनके रिप्लेस पर युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 फॉर्मेट में वापसी करने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस साल उनके द्वारा 8 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए गए। वही 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल कर सके।

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक भी बहुत जल्द ही टीम से रिप्लेस किए जा सकते हैं। इसका मुख्य कारण उनकी बढ़ती उम्र और उनका प्रदर्शन बताया जा रहा है।

एक फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किए जाने वाले दिनेश कार्तिक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। वही टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान यह खिलाड़ी मात्र 14 रन ही बना सका। इसके साथ ही इस खिलाड़ी की बढ़ती उम्र को देखते हुए भी कहा जा सकता है, कि अब T20 क्रिकेट से दिनेश कार्तिक की जल्द ही छुट्टी हो सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऋषभ पंत

बीते कुछ मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। टीम के लिए उनके द्वारा छोटी-छोटी परियां तो खेली जा रही हैं, लेकिन बड़े स्कोर में इन परियों को बदलने में यह खिलाड़ी नाकाम साबित हो रहा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या द्वारा सभी मैचों में उनसे बल्लेबाजी तो कराई गई, लेकिन इन सभी मैचों में यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ।

जिसके चलते इस खिलाड़ी को लगातार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा। वही पिछले कुछ समय से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने का चांस नहीं मिल सका। ऐसी स्थिति में अब ऋषभ पंत के रिप्लेस पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।

वही T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान छह मुकाबलों में खेलते हुए अश्विन मात्र 6 विकेट अपने नाम कर सके। जिसके चलते टीम इंडिया में अधिक समय तक वह अपनी जगह को बरकरार नहीं रख सकते। इन्हीं कारणों से टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है।

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में सबको आश्चर्य में डाल देने वाला नाम है रोहित शर्मा का। जिसमें किसी भी प्रकार का संशय नहीं जताया जा सकता, कि हिटमैन की अगुवाई में भारतीय टीम T20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर कप्तान खुद ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। काफी समय से उनका बल्ला कोई बेहतरीन पारी नहीं खेल सका। जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है, कि इस फॉर्मेट से रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ कर जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।

ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा के रिप्लेस पर पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किए जा रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला डॉमेस्टिक सर्किट में विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपाता नजर आ रहा है। जिसके चलते रोहित के रिप्लेस पर टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं।

Read Also:-सुरेश रैना को देखते ही बेकाबू हुआ पाकिस्तानी दिग्गज का बेटा, भागकर कसकर लगा लिया गले