Harbhajan Singh ने विराट, आश्विन को नजरअंदाज कर 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता, किया दुनिया के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरों का चयन

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज Harbhajan Singh का अभी हाल ही में 43 वां जन्मदिन मनाया गया। हरभजन सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले हरभजन सिंह क्रिकेट में हो रही हलचल के ऊपर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं, और अपनी राय भी व्यक्त करते हैं। एक बार फिर से इस दिग्गज स्पिनर ने कुछ ऐसा ही बयान दिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

दरअसल हरभजन सिंह ने हाल ही में मौजूदा समय के पांच टेस्ट क्रिकेटरों के बारे में अपने विचार रखे जिसके चलते वह जमकर सुर्खियों में छा गए।

हरभजन सिंह ने बताएं 5 बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। इसमें उन्होंने आस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी, भारत के 2 खिलाड़ियों और इंग्लैंड के 1 खिलाड़ियों को वरीयता प्रदान करते हुए मौके दिए। लेकिन इस बीच सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि उन्होंने अपने देश के टेस्ट फॉर्मेट के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को जगह ही नहीं दी है।

हरभजन की लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों के नाम

हरभजन सिंह ने अपनी इस लिस्ट में सबसे पहले आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन का चयन किया है। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक अन्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी मौका प्रदान किया। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी उन्होंने इस लिस्ट में रखा है।

जानकारी के लिए बता दें, कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स दूसरी पारी में 155 रनों की बेहतरीन ऐतिहासिक पारी खेलने में कामयाब रहे।

भारत के इन दो खिलाड़ियों को दिया गया मौका

हरभजन सिंह की इस लिस्ट में भारत के 2 खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जिसमें ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम शामिल हैं। चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे हैं, इसके अतिरिक्त रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए नियमित तौर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालांकि हरभजन सिंह ने अपनी इस लिस्ट में टेस्ट फॉर्मेट के चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी मौका नहीं दिया है।शायद इन्हीं कारणों के चलते वह लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।

Read Also:-Virat Kohli के साथ BCCI  कर रही धोखा, वेस्टइंडीज दौरे पर सामने आई सच्चाई