GT vs MI : अगर बारिश की भेंट चढ़ा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच, तो बिना खेले ही यह टीम फाइनल में कर जाएगी प्रवेश

GT vs MI : 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स तो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, अब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल 26 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जिसके चलते जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही वह सीधे आईपीएल फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन अब प्रश्न उठता है कि कहीं इस मैच में बारिश खलल ना डाल दे। अगर किन्ही कारणों से इस मैच में बारिश की खलल पड़ती है तो फिर कौन सी टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकेगी

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो यह टीम फाइनल में करेगी प्रवेश

अगर लीग मैचों के बारे में बात की जाए, तो किन्ही कारणों के चलते मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिल जाता है। जैसे उदाहरण के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक मैच जोकि इकाना स्टेडियम में खेला गया था बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।

उस मैच के दौरान दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिल गया था, लेकिन अब बड़ा प्रश्न यह उठता है कि अगर क्वालीफायर जैसा बड़ा मुकाबला रद्द हो जाए तो फिर परिणाम क्या होगा लेकिन अगर किन्ही कारणों के चलते क्वालीफायर मुकाबला रद्द होता है तो जिस भी टीम के पास अधिक अंक मौजूद होंगे वही टीम विजेता टीम चुनी जाएगी।

गुजरात टाइटंस कर सकती है फाइनल में प्रवेश

अगर किन्ही कारणों के चलते मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा तो फिर पूरे सीजन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस इस मुकाबले में पहुंच सकती है ।गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में 15 मैच खेले हैं जिसमें उसे 10 में सफलता और पांच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसी स्थिति में उसके पास सबसे अधिक 20 अंक मौजूद है, वही अब तक इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने 15 मैच खेले हैं जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ 18 अंक हासिल किए हैं। अगर किसी कारण वश बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा, तो फिर गुजरात टाइटंस को फाइनल में जगह मिल जाएगी।

सीएसके पहुंची फाइनल में

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की पहली ऐसी टीम रही है, जो फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से शिकस्त दी थी। चेन्नई के लिए यह बेहतर मौका होगा जब उसे फाइनल में जगह बनाने का मौका मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल विजेता रही है और 4 बार ही रनर अप रही है।

Read Also:-IPL 2023, Video : फाइनल में पहुंची धोनी की टीम CSK तो जीवा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौड़ बीच मैदान पिता को लगाया गले