GT vs CSK : रवींद्र जडेजा ने दिखाया गेंद और बल्ले दोनो से कमाल, किया दमदार प्रदर्शन, मैच के बाद फैंस को ऐसे किया ट्रोल
By Sangeeta Tiwari On May 25th, 2023

GT vs CSK : आईपीएल 2023 के दौरान मंगलवार 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके ने 15 रनों से गुजरात को हराया। इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इस अवार्ड के मिलने के बाद जडेजा ने फैंस को एक पोस्ट के जरिए जबरदस्त ट्रोल किया है।
जडेजा को चुना गया ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच’
इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 22 रन बनाए, इसके साथ उनकी बेहतरीन पारी में 2 चौके भी मौजूद थे, क्योंकि इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किलों भरा था। वही जब यह ऑलराउंडर खिलाड़ी गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरा, तो 4 ओवर में मात्र 18 रन ही खर्च किए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इन्हीं कारणों से रविंद्र जडेजा को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच नवाजा गया और इस अवार्ड को लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने फैंस के मजे लिए।
जडेजा ने किया यह पोस्ट
मैच समाप्त होने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस अवार्ड को प्राप्त करते हुए उन्होंने अपनी फोटो शेयर की। इसके साथ-साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “अपस्टॉक्स जानता है, लेकिन कुछ प्रशंसक नहीं”। इसी के साथ उन्होंने दो हंसी वाले इमोजी भी लगाए और फैंस को ट्रोल किया।
पूरे IPL सीजन में यह देखने में आया कि रविंद्र जडेजा के विकेट गिरने के बाद भी स्टेडियम में लोगों की भीड़ कम नहीं हुई, और ना ही शोर कम हुआ बल्कि और भी बढ़ गया, क्योंकि दर्शकों को एमएस धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दर्शन हो रहे थे। इस बात को लेकर जडेजा कई बार जिक्र भी कर चुके हैं। जडेजा को इस बात से किसी प्रकार की कोई बड़ी दिक्कत नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से फैंस को सिर्फ इस बात की तरफ इशारा किया है, कि वह सिर्फ धोनी की ही नहीं बल्कि उनकी भी बल्लेबाजी का आनंद उठाएं।
Read Also:-IPL 2023 : आरसीबी की हार पर झूमे MI के खिलाड़ी, मनाया जोरदार जश्न, वायरल वीडियो