IPL 2023 : आरसीबी की हार पर झूमे MI के खिलाड़ी, मनाया जोरदार जश्न, वायरल वीडियो

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम का आईपीएल 2023 से सफर समाप्त हो गया है। गुजरात के हाथों मिली शिकस्त के बाद आरसीबी अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के अतिरिक्त किसी भी तीसरे बल्लेबाज के द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जा सका।

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जैसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की, वैसे मुंबई इंडियंस की टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ी झूम उठे, वही सूर्यकुमार यादव भी बहुत खुश नजर आए।

दरअसल गुजरात और आरसीबी के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले का आनंद मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी उठा रहे थे। जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार हुई, तो सभी खिलाड़ियों शोर मचाते हुए झूम उठे, और इस हार का जश्न मनाने लगे। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का यह जश्न इसलिए था, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के कारण ही अब मुंबई इंडियंस प्लेआफ में क्वालीफाई कर सकेगी।सोशल मीडिया पर इस जश्न‌ का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

मुंबई इंडियंस को मिला आरसीबी की हार से बड़ा फायदा

अगर मुंबई प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाना चाहती है, तो उसे यह दुआ करनी थी, कि आरसीबी प्लेऑफ तक का सफर न तय कर सके। मुंबई की टीम के 14 मैचों में 16 अंक थे, वही आरसीबी की टीम के पास बेहतर रन रेट सहित 14 अंक मौजूद थे, लेकिन मुंबई आरसीबी की हार के बिना प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती थी। आखिरी में ऐसा ही हुआ, गुजरात के हाथों आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते आरसीबी मात्र 14 अंकों पर ही सिमट कर रह गई और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम वन गई है।

कैसा रहा मैच का लेखा-जोखा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया। आरसीबी पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में कामयाब रही। विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन पारी खेले, वहीं जवाब में उतनी गुजरात टाइटंस एक ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंच गई, और एक बार फिर से आरसीबी का ट्राफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों पर 104 रन बनाए।

प्लेऑफ में जगह बनाने वाली कौन है चार टीमें

प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, और मुंबई इंडियंस के नाम शामिल है।

Read Also:-WTC Final 2023 : WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरे क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर