ऋचा घोष के लिए इस फ्रेंचाइजी ने खाली किया अपना पर्स, अंबानी के अरमानों पर फेरा पानी
WPL 2023 Auction: ऋचा घोष के लिए इस फ्रेंचाइजी ने खाली किया अपना पर्स, अंबानी के अरमानों पर फेरा पानी

वुमंस प्रीमियर लीग को लेकर ऑक्शन आज मुंबई में जारी है। वहीं इस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन 4 से 26 मार्च के बीच में खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने वाली इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जाएगी।

यानी की एक टीम में 18 खिलाड़ियों की मौजूदगी होगी। इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी या एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आ रही है। तो वहीं इसी बीच कई फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को टीम में शामिल करने की होड़ में है लेकिन किस टीम ने मारी है बाजी जानते हैं।

Read More : WPL 2023 Auctions : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस टीम का हिस्सा बनी भारतीय महिला टीम की कप्तान

ऋचा घोष के लिए आपस में भिड़ी फ्रेंचाइजी

विमंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑप्शन शुरू होने से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा करोड़पति बनने की दावेदार पहले से ही मानी जा रही थी। पिछले कुछ समय में ऋचा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाज ही सेना से सबको प्रभावित किया है। बल्कि इसी वजह से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खिलाड़ी पर जरूर दांव खेलेगी

वहीं मुंबई में हुई नीलामी में खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए कई टीमों के बीच लंबी चौड़ी और देखने को मिली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत की लेकिन आखिरी में आरसीबी ने इस खिलाड़ी पर 1.90 करोड रुपए खर्च करते हुए इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरी भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋचा का करियर काफी ज्यादा शानदार है। उन्होंने टीम के लिए एक नहीं बल्कि कई मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में 12 फरवरी को ताबड़तोड़ पारी खेल T20 वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार देने में भी खिलाड़ी की बड़ी भूमिका थी। इस खिलाड़ी के पास चौके छक्के लगाने की एक शानदार क्षमता है। बता दें कि उन्होंने अभी तक 50 मैच खेलते हुए 134.25 की स्ट्राइक रेट रेट के साथ 427 रन बनाए हैं

Read More : Womens IPL Auction 2023: स्मृति मंधाना पर लगी सबसे पहली बोली, करोड़ो की रकम के साथ आरसीबी में हुई शामिल