GG VS DC W : "यहां होना एक अद्भुत अनुभव है....." मरिजान कैप को मिला MOM का ख़िताब
GG VS DC W : "यहां होना एक अद्भुत अनुभव है....." मरिजान कैप को मिला MOM का ख़िताब

GG VS DC : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का नवा मुकाबला खेला जा चुका है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह चौथी भिड़ंत देखने को मिली तो जीत और गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए तो वही जवाब में दिल्ली की टीम ने 7.1 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया हालांकि डीसी ने 10 विकेट से यह मैच अपने नाम किया ।

Read More : RCB W VS MI W: लीग का दूसरा मुकाबला हारने के बाद बौखलाई स्मृति, मैच प्रेजेंटेशन में कह डाली ये बड़ी बात

मरिजान कैप को मिला MOM का ख़िताब

गुजरात के पांच विकेट चटकाने वाली इस खिलाड़ी को MOM का ख़िताब मिला जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“मुझे लगा कि पिछले तीन मैचों में मैंने अपनी लाइन और लेंथ को काफी मिस किया। अगर आप प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आज रात योगदान देना अच्छा है। यही कारण है कि एक ऑलराउंडर बनना कठिन हो जाता है।

अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और अच्छी बल्लेबाजी नहीं करते तो आप अच्छा महसूस नहीं करते। शुक्र है कि मुझे आज रात बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी। हमारे पास खिलाड़ियों का इतना अच्छा समूह है। यहां होना एक अद्भुत अनुभव है।”

मैच का हाल

गुजरात जाएंट्स से लगातार झटके लगने के बावजूद किसी तरीके से 100 रनों का आंकड़ा पार किया। बता दें कि टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला है तो वहीं गुजरात के लिए किम गर्थ ने सबसे ज्यादा यानी कि 32 रनों की पारी खेली तो वही जॉर्जिया ने 22 रन और हरलीन ने 20 रन बनाए तनुजा कमर ने 13 रनों का योगदान दिया।

वही चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब साबित हुआ। दिल्ली के लिए मारिजन ने कातिलाना गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए शिखा पांडे को 3 विकेट में सफलता हासिल हुई तो वही राधा यादव को एक विकेट मिला।

मैदान पर 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को काफी अच्छी शुरुआत मिली है। जहां टीम के कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी साझेदारी भी देखने को मिल रही है। लैनिंग ने 21रन और शेफाली ने 76  रन की बनाएं

Read More : WPL: पुणे के अनाथालय की ‘लैला’ बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला