Gautam Gambhir के अनुसार World Cup जीत का असली हीरो है यह दिग्गज, कपिल देव या धोनी नही है हकदार

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir को उनके बेहतरीन अंदाज के लिए जाना जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने साल 1983 विश्वकप और साल 2011 विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 1983 और साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप की जीत का असली श्रेय कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के अतिरिक्त किसी अन्य दिग्गज को दिया है। सोशल मीडिया की गलियों में उनका यह बयान सुर्खियों में छाया हुआ है।

इस खिलाड़ी को बताया जीत का असली हीरो

गौतम गंभीर का कहना है, कि साल 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कपिल देव का कोई योगदान नहीं रहा, बल्कि मोहिंदर अमरनाथ द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। इसके साथ ही वह मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गए थे् इसके अतिरिक्त फाइनल में भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किए गए। अपनी बातचीत के दौरान इशारा करते हुए वह महेंद्र सिंह धोनी पर भी व्यंग्य कस बैठे।

मोहिंदर अमरनाथ का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में मोहिंदर अमरनाथ द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वह बल्लेबाजी करते हुए 46 रन वही गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया। 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वह बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाने में कामयाब रहे, और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बना बैठे, जिसके चलते फाइनल मुकाबले में वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

गौतम गंभीर ने भी निभाई अहम भूमिका

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने साल 2011 में खेले वर्ल्ड कप के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की नाबाद पारी खेले, जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ताज जीतने में कामयाब रही। इस समय गौतम गंभीर का दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read Also:-Cheteshwar Pujara हुए टेस्ट क्रिकेट से बाहर, अब उनकी जगह लेगा यह 21 वर्षीय खिलाड़ी, आया BCCI का बड़ा फैसला