Cheteshwar Pujara हुए टेस्ट क्रिकेट से बाहर, अब उनकी जगह लेगा यह 21 वर्षीय खिलाड़ी, आया BCCI का बड़ा फैसला

Cheteshwar Pujara :- अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को मिली इस शिकस्त का अहम कारण बेहद खराब बल्लेबाजी रहा। अगर अजिंक्य रहाणे को हटा दें, तो भारतीय टीम की तरफ से किसी भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज द्वारा अर्धशतक तक नहीं जड़ा गया।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के बाद अब बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाया है, जिसके चलते यह बात तय है, कि टेस्ट टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी तो की ही जा सकती है, जिसमें सबसे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन ने तो उम्मीद से अधिक निराश कर दिया। उन पर फैंस की तमाम उम्मीदें टिकी हुई थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

चेतेश्वर पुजारा मात्र क्रिकेट ही खेलते हैं और पिछले 2 सालों से वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं, इसलिए उनसे उम्मीद लगाई जा रही थी कि फाइनल मुकाबले में वह कुछ कमाल तो करेंगे ही, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पहली ही पारी में मात्र 14 के स्कोर पर बोल्ड होने वाला यह बल्लेबाज दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन ही बना पाया। उनके इस बेहद निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए अब उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

चेतेश्वर पुजारा की जगह इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

यहां चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर टेस्ट टीम में जिस खिलाड़ी को शामिल करने की बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2023 में अपने ही बल्ले से तहलका मचाने वाला 21 वर्षीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल है, जिसने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैचों में 625 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को इस बात को सोचने पर मजबूर कर दिया था, कि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला सकता है। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जयसवाल को टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

कैसा रहा इस युवा खिलाड़ी का करियर

टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल का चयन किया जाएगा। जिसके चलते अब हम उनके प्रथम श्रेणी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं, उन्होंने अब तक 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 80.21 की औसत से वह 9 शतकों की सहायता से 1845 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 है। उनके इन्हीं रिकॉर्डो पर नजर डालते हुए भारतीय टीम में उनका चयन किया जा सकता है, ताकि भारतीय टीम के लिए एक सुनहरे भविष्य के रूप में शानदार बल्लेबाज तैयार हो सके।

Read Also:-PAK Cricket :- पाकिस्तान की गरीबी ने इस खिलाड़ी को किया देश छोड़ने पर मजबूर, जिंबाब्वे जाकर करनी पड़ी नए करियर की शुरुआत