पहले IPL और अब इस विदेशी लीग में भी Suresh Raina ने कटाई नाक, भारतीय क्रिकेट हुआ शर्मसार

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Suresh Raina को भला कौन नहीं जानता होगा, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सुरेश रैना विश्व की टी20 लीग में भाग ले रहे हैं। हाल ही में बीते दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमे सुरेश रैना का नाम भी मौजूद था। उनकी नीलामी को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन जैसे ही ऑक्शन सेट कर नाम लेने का मौका आया, तो सुरेश रैना का नाम लेना उचित नहीं समझा गया। जिस पर माहौल पूरी तरह से गरमा गया।

लंका प्रीमियर लीग में सुरेश रैना हुए भद्दे मजाक का शिकार

आईपीएल जैसे बडे टूर्नामेंट को देखते हुए अब विश्व भर में टी-20 लीग की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते 31 जुलाई से लंका प्रीमीयर लीग शुरू होने जा रही है, लेकिन इस लीग की नीलामी के दौरान भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ एक भद्दा मजाक कर दिया गया। सुरेश रैना के खेलने की खबर को लेकर फैंस विशेष उत्साहित है, और उनकी नीलामी का लंबे समय से इंतजार ही कर रहे थे कि जल्द ही उनका चहेदा खिलाड़ी मैदान पर चौके छक्के जडता नजर आएगा।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका बिल्कुल विपरीत नजारा देखने को मिला। जैसे ही इस भारतीय बल्लेबाज का नाम 11वें सेट आर्डर पर नीलामी के दौरान दर्शाया गया, वही उसमें हजरत उल्ला जजई, रॉसी डूसेन का नाम भी मौजूद था। चारू शर्मा द्वारा अन्य खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया, लेकिन इस बीच सुरेश रैना का नाम भी नहीं शामिल था। ऐसा किस लिए हुआ इसका अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। आखिरकार सुरेश रैना के साथ ऐसा क्यों किया गया, इस बात का अब तक पूर्ण रूप से खुलासा भी नहीं हो सका। लेकिन सुरेश रैना द्वारा इसके लिए रजिस्ट्रार ही नहीं किया गया था, ऑक्शन पूल में उनका नाम अपने अनुरूप ही डाल दिया गया।

सुरेश रैना आईपीएल के है किंग

आईपीएल में रहते हुए सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे। उन्होंने आईपीएल में अपने करियर के दौरान कई खिताब जीते है। उनका नाम आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार है इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए।

साल 2008 से 2019 तक सुरेश रैना ने प्रत्येक सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है, लेकिन आईपीएल से सन्यास लेने के बाद सुरेश रैना कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। साल 2023 आईपीएल के दौरान उन्हें हिंदी कमेंट्री करते देखा गया था।

Read Also:-सुरेश रैना ने 26 वर्षीय इस खिलाड़ी की करी MS Dhoni से तुलना, CSK की कप्तानी का बन सकता है बडा दावेदार