Fastest Fifty in IPL : यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा केएल राहुल की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड, रच बैठे इतिहास

Fastest Fifty in IPL : आईपीएल 2023 के 23 में सीजन का 56 वा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ 13 गेंदों में अर्ध शतक रच बैठे बल्कि आईपीएल के इतिहास में 13 गेंदों में सबसे तेज 50 जोड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

जायसवाल ने तोड़ दिया केएल राहुल का रिकॉर्ड

राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने केएल राहुल कि 50 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है साल 2018 में केएल राहुल ने इस लीग के दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर 50 थी तीसरे नंबर पर केकेआर के कप्तान रहे पैटकमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो पिछले सीजन मुंबई की टीम के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने में कामयाब साबित हुए थे।

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में जिन खिलाड़ियों का नाम शामिल है, उनमें

13 – यशस्वी जयसवाल राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम केकेआर, कोलकाता 2023

14 – केएल राहुल (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC), मोहाली 2018

14 – पैट कमिंस (KKR) बनाम मुंबई इंडियंस (MI), पुणे, 2022

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह के नाम

अगर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए, तो सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है। साल 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इस पारी में युवराज छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने में कामयाब साबित हुए। इसी सूची में दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिर्जा हसन का नाम शामिल है, जिन्होंने 13 गेंदों पर फिफ्टी जडी थी। वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का नाम शामिल है, जिन्होंने 14 गेंदों पर शतक जड़ा था।

Read Also:-IPL 2023, CSK vs DC : डेविड वॉर्नर की गलती से दिल्ली कैपिटल्स को मिली  24 रनों से  शिकस्त, महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ का रास्ता हुआ आसान