Dwayne Bravo ने लिया फैसला, अब कोच नहीं बल्कि CSK के खिलाड़ी के रूप में खेलते आएंगे नजर

आईपीएल के दौरान सीएसके के बॉलिंग कोच Dwayne Bravo की कोचिंग में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबला जीत कर सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना खिताब अपने नाम कर लिया। आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए कई बार खेल चुके हैं, लेकिन पिछले साल उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब एक बार फिर से ड्वेन ब्रावो मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे, और मेजर लीग क्रिकेट के दौरान अब वह खेलते दिखाई देगे।

ड्वेन ब्रावो खेलेंगे टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल से सन्यास का ऐलान कर चुके हैं, और अब मेजर लीग क्रिकेट में वह खेलते नजर आएंगे। 39 वर्षीय ड्वेन ब्रावो की एक बार फिर से मैदान में वापसी होने जा रही है, जिसकी जानकारी उन्होंने टैक्सास सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर पर दी है। अब वह MLC मेजर सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वह अपना पहला मुकाबला 13 जुलाई को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेलेगी।

कई बड़े खिलाड़ी लेंगे भाग

मेजर लीग क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो के अतिरिक्त टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से इसी आईपीएल सीजन 2023 में संन्यास का ऐलान करने वाले भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू भी खेलते नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त टेक्सास सुपर किंग्स के न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटनर और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे एक साथ सुपर किंग्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। जबकि साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर भी टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे।

कैसा रहा ड्वेन ब्रावो का आईपीएल करियर

अगर उनके आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 161 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए वह 1560 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए।

Read Also:-Ambati Rayudu ने सन्यास से की वापसी, अब सीएसके की जर्सी में फिर से करेंगे चौके छक्के की बरसात