Duleep Trophy 2023 : भारत का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, अंतिम समय में BCCI को लेना पड़ा बड़ा फैसला

Duleep Trophy 2023 : भारत के घरेलू सर्किट में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है, जिसमें वेस्ट जोन से खेलने वाले चेतन सकारिया के अचानक बाएं हाथ की कोहनी में चोट आ गई है, जिससे वह मैच खेलने में असमर्थ रहे और अंतिम समय में उन्हे मैच से बाहर होना पड़ा। अब उनके रिप्लेस पर टीम में तुषार देशपांडे को मौका दिया गया है।

चेतन सकारिया हुए 20 दिनों के लिए बाहर

एक महीने के अंदर ही दिलीप ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा, जिसमें चेतन सकारिया को अचानक चोट आ गई जिससे उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि ‘अभी चेतन सकारिया को चोट से उबरने में कम से कम दो-तीन सप्ताह का समय लग जाएगा’। ऐसी स्थिति में बेस्ट जोन द्वारा टीम में एक आईपीएल सुपरस्टार को शामिल करने की कोशिश की गई है।

तुषार देशपांडे ने आईपीएल में किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस साल आईपीएल सीजन के दौरान तुषार देशपांडे ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन 16 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। सीएसके के सबसे सफल गेंदबाजों में तुषार देशपांडे की गिनती होती है। ओवरऑल तुषार देशपांडे ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले, जिसमें वह 25 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

ऐसा नहीं कि उन्होंने आईपीएल में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 29 मैचों में 27.77 की औसत से 80 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-Asia Cup 2023 के लिए रोहित शर्मा इस प्लेइंग XI का कर सकते हैं चयन,5 गेंदबाजों और 3 ऑलराउंडर्स को भी मिलेगा मौका