Yuzvendra Chahal से शादी करने की इच्छुक नहीं थी धनश्री, लाख मिन्नतों के बाद किया तैयार

Yuzvendra Chahal :- बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी गहरा रिश्ता है। अधिकतर बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेताओं की जगह क्रिकेटरों को अपना लाइफ पार्टनर चुनने के लिए पहले प्राथमिकता देती हैं। कुछ ऐसा ही इस सूची में मॉडल और बेहतरीन डांसर धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने भारतीय स्पिन सुपरस्टार युज़वेंद्र चहल से शादी रचाई है, लेकिन आप यह जानकर आश्चर्यचकित हो उठेंगे, कि जब युजवेंद्र चहल ने धनश्री को पहली बार शादी करने के लिए प्रपोज किया था, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था।

कैसे हुई धनश्री शादी के लिए तैयार

ह्यूमन ऑफ बंबे यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान युज़वेंद्र चहल ने बताया कि,

‘जब मैंने धनश्री को शादी करने के लिए पहली बार प्रपोज किया, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आपसे मिलना चाहती हूं, आपको समझना चाहती हूं, जिसके बाद हमारी मुलाकात मुंबई में हुई। तब कहीं जाकर धनश्री शादी के लिए तैयार हुई’।

युज़वेंद्र चहल ने फिर आगे बताया कि,

लॉकडाउन के चलते मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा था। ऐसा पहली बार हुआ था, जब मैं अपने गुरुग्राम घर पर तीन चार महीनों तक के लिए रुका। वहां मैंने अपने परिवार और पालतू जानवरों के साथ बहुत मजे किए, उसी समय मुझे किसी ने सुझाया कि धनश्री ऑनलाइन डांस क्लासेस चलाती हैं, जिसके चलते मैंने 2 महीने तक धनश्री से ऑनलाइन डांस क्लासेज भी ली।

डेटिंग में नहीं बर्बाद करना चाहता था टाइम

युज़वेंद्र चहल ने आगे बताया कि,

‘जब मैंने धनश्री से आगे पूछा कि आप जीवन में इतनी खुश कैसे रहती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं ऐसी ही हूं। मैं जीवन की प्रत्येक छोटी छोटी चीजों मैं खुशी तलाश करती हूं। यह सुनने के बाद मुझे सही वाइब्स मिली और मैंने अपने परिवार को धनश्री के बारे में बताया। मैंने उसे स्पष्ट रूप से कह दिया कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन मैं अपना समय डेटिंग में बर्बाद नहीं करना चाहता’।

कैस रहा युज़वेंद्र चहल का करियर

युज़वेंद्र चहल अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें वह 121 रन विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल खेले 145 मैचों में 187 विकेट लेने में कामयाब रहे, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 75 मैच खेले, जिसमें वह 91 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-अंबाती रायडू के संन्यास लेते ही MS Dhoni ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, बोले बड़ी जिम्मेदारी संभालने को हो जाओ तैयार