अंबाती रायडू के संन्यास लेते ही MS Dhoni ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, बोले बड़ी जिम्मेदारी संभालने को हो जाओ तैयार

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का समापन हो गया है, जिसमें MS Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। यह 16वां सीजन सीएसके के लिए जश्न और भावुकता से भरा रहा है। जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत चैंपियन बन गई, वही इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू संयास ले बैठे। अब प्रश्न उठता है कि अगले सीजन अंबाती रायडू की जगह कौन संभालेगा।

इस खिलाड़ी पर धोनी ने दिखाया विश्वास

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने टीम को कई मैचों में अपने दम पर जीत दिलाई है, और कई बार उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया है। अब ऐसी स्थिति में उनकी जगह जिस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी, वह उनके जैसी काबिलियत तो रखता ही हो।

चेन्नई के स्क्वायड में ऐसा ही एक खिलाड़ी मौजूद है, जो अंबाती रायडू के रिप्लेस पर उनकी जगह संभालने की काबिलियत रखता है। उसका नाम है सुभ्रांशु सेनापति। शुभ्रांशु के पास ऐसी काबिलियत मौजूद है, जो उन्हें अंबाती रायडू की जगह दिला सकती है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

सुभ्रांशु ने बताया कि एक बार नेट सेशन के दौरान माही भाई ने खुद मुझसे कहा था कि,

“आपसी मैच में एक बार मैंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत की, उस मैच में मैंने शायद 50 या 45 रन बनाए थे. उस दौरान मैंने माही भाई को कहते सुना था कि सेनापति इस बार काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है.”

अब तक का सुभ्रांशु सेनापति का करियर

26 वर्षीय युवा खिलाड़ी सुभ्रांशु सेनापति का पूरा नाम शुभ्रांशु प्रदीप सेनापति है, जोकि दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 44 मैच खेले जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 36.84 की औसत से वह 24.32 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं अगर बात लिस्ट ए की करें, तो उन्होंने अब तक खेले 38 मैचों में 37 की औसत से 1131 रन बनाए हैं।

इसके साथ साथ इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े गए। उन्होंने T20 क्रिकेट में 32 मैचों में 119 के स्ट्राइक रेट के साथ 817 रन बनाए हैं। हालांकि उनका T20 स्ट्राइक रेट बेहद साधारण रहा है, लेकिन वह आक्रामक अंदाज में खेलने की काबिलियत रखता है।

चेन्नई की टीम सबसे सफलतम टीमों में शामिल

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का यह खिताब जीत चैंपियन बन गई है, जिसके चलते वह सफलतम टीमों की सूची में टॉप पर पहुंच चुकी है। जहां मुंबई इंडियंस 16 सीजन में 5 बार खिताब जीतने में कामयाब रही, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 14 सीजन में ही 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चैंपियन बनने गई।

Read Also:-Rohit Sharma की कप्तानी खत्म होने की कगार पर, उनके बाद यह 3 बन सकते हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार