DEL vs UP : दिल्ली कैपिटल्स से करारी शिकस्त खाने के बाद गुस्से से तिलमिलाई हीली, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
DEL vs UP : दिल्ली कैपिटल्स से करारी शिकस्त खाने के बाद गुस्से से तिलमिलाई हीली, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

DEL vs UP : महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है । दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। जहां यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फसला किया तो दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित ओवर खेलते हुए

यूपी के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी जीत नसीब हुई है। मुकाबला हारने के बाद एलिस हीली का बयान सामने आया है क्या कहा है बताते हैं।

Read More : RCB W VS MI W: लीग का दूसरा मुकाबला हारने के बाद बौखलाई स्मृति, मैच प्रेजेंटेशन में कह डाली ये बड़ी बात

एलिस हीली का बड़ा बयान

मुकाबला हारने के बाद एलिस हीली ने बड़ा बयान देते हुए बालेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा हैं उन्होंने कहा कि,

“यानी टी20 क्रिकेट। हमने आखिरी 5 ओवरों में 65 रन दिए और पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए। यह दो में से एक तरीके से जाने वाला था, हम अंत में वहां ग्रेस के लिए मार देते लेकिन इस्माइल ने अच्छा किया। हमने क्षेत्र में कुछ बहुत अधिक दे दिए। टीएम (तहलिया मैकग्राथ) बल्ले के साथ अकेली थी और हमें उसका समर्थन करने की जरूरत थी। “

हम काफी अच्छी चीजें कर रहे हैं

उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“हमें पता था कि हमें फायरिंग करनी होगी, मैं उस ओवर में जोनो (जोनासेन) के खिलाफ बहुत ढीला था। सकारात्मक बात यह है कि हम काफी अच्छी चीजें कर रहे हैं लेकिन इस तरह के टूर्नामेंट में छोटी चीजों को ठीक करना मुश्किल होता है। हम सीसीआई में कुछ दिनों के भीतर इसे ठीक कर सकते हैं।”

ताहिला की शानदार पारी भी नहीं दिला पाई जीत

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यूपी की टीम के लिए गलत साबित हुआ 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। जहां यूपी ने पहले ओवर में 9 रन बनाने का काम किया तो वहीं कप्तान एलिस हीली ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।

श्वेता सहरावत ने 6 गेंदों पर 1 रन तो वही किरण ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए तो वही देविका ने 23 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ताहिला ने बनाने का काम किया। बता दें खिलाड़ी ने 90 रन बनाने का काम किया

Read More : UP vs GUJ: “हार से निराश हूं, लेकिन लड़कियों…” यूपी से करारी शिकस्त पाने के बाद भी की अपनी महिला खिलाड़ियों की तारीफ़, दिया बड़ा बयान