DC vs PBKS : पंजाब किंग्स हुई प्लेऑफ की रेस में शामिल, जीत से खुश हुए 'गब्बर', खिलाड़ियों को दिया गुरु मंत्र

DC vs PBKS : आईपीएल 2023 के सीजन का 59 वां मुकाबला कल शनिवार 13 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स ने 31 रनों से शिकस्त दी। इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया वही जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 136 रन ही बना सकी।

पंजाब की टीम इस मुकाबले में 12 में से 6 में जीत दर्ज कर नंबर 6 पर काबिज हो गई है। इसके साथ साथ वह प्लेऑफ की रेस में भी शामिल हो गई है। पंजाब के पास 12 अंक तो हैं लेकिन उसकी नेट रन रेट – 0.27 है जिसके चलते अब अगले दोनों मुकाबले पंजाब को भारी अंतर के साथ अपने नाम करने होंगे, तब कहीं जाकर उसके पास 16 अंक हो सकेंगे।

हालांकि पंजाब के लिए यह चुनौती बहुत ही मुश्किल होगी, क्योंकि उसे अपनी इस चुनौती को पूरा करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स पर बेहतरीन जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (गब्बर) बहुत खुश दिखाई दिए। इस मैच के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को कुछ बातें भी बताई।

प्रभसिमरन ने खेली बेहद अविश्वसनीय और अद्भुत पारी

‘शिखर धवन ने बताया कि

पावरप्ले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी देख मैं आश्चर्यचकित था। लेकिन मैं यह बात नहीं समझ पा रहा था, कि गेम किस तरफ जा रहा है। लेकिन जिस तरह से गेंदबाजों ने खेल में वापसी की वह बेहद अद्भुत रहा। इसके लिए हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को भी श्रेय दिया जाता है। विकेट के चौथे ओवर से ही होने के कारण प्रभसिमरन का ऐसी बेहतरीन पारी खेलना बेहद विश्वसनीय और अद्भुत रहा। उसकी दस्तक से हमें लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता मिली।

धवन ने आगे बताया, मैंने हरप्रीत से इसे धीमा रखने और विकेटों पर निशाना साधने के लिए कहा, जिस तरह से उसने विकेट चटकाए वह काफी बेहतरीन रहा। विशेष रूप से बांए हाथों के बल्लेबाजों को आउट करना काफी शानदार था।’

हमें बहुत अधिक उत्तेजित नहीं होना चाहिए

37 वर्षीय धवन ने इस खेल के बाद युवा खिलाड़ियों को गुरु मंत्र देते हुए बताया कि

जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं, तो मैं युवा ही रहने का प्रयास करता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि यह जिम्मेदारी लड़के उठाते हैं। मैं उन लड़कों में परिपक्वता देखकर बेहद खुश हूं। हमारे अंदर इस जीत के बाद बहुत अधिक आत्मविश्वास आ गया है। हमें शांत रहकर बहुत उत्तेजित नहीं होना चाहिए।

हमें शांत रहने से काफी सहायता मिलती है। अगले कुछ मैचों के दौरान हमें अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनका कहना है कि हमें इस जीत से बहुत अधिक खुश नहीं होना चाहिए, क्योंकि दो बड़े मैच अभी खेलने बाकी है। ऐसी स्थिति में टीम के युवा खिलाड़ियों को शांत रहते हुए आगे की तैयारियों का प्रयास करना चाहिए।

Read Also:-IPL 2023 Points Table : दिल्ली कैपिटल्स हुई रेस से बाहर टॉप-4 में पहुंची लखनऊ सुपर जाइंट्स, जानिए कैसा है अंक तालिका का हाल