DC VS GT : स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी के आगे थमी अरुंधती दास की बल्लेबाजी, 11 रनों से गुजरात ने जीत को किया अपने नाम
DC VS GT : स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी के आगे थमी अरुंधती दास की बल्लेबाजी, 11 रनों से गुजरात ने जीत को किया अपने नाम

DC VS GT : आज महिला प्रीमियर लीग के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात के साथ हुआ यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें आज की इस महा मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है जिसको हासिल करने में दिल्ली की टीम 136 रन ही बना पाई

Read More : DC VS RCB : विमंस प्रीमियर लीग में लगातार मुकाबला हारने के बाद स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

गुजरात ने दिल्ली को दिया 148 रनों का लक्ष्य

गुजरात में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत काफी खराब थी।

टीम के लिए सोफिया ने 6 गेंदों में 4 रन बनाने का काम किया तो वही एल वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए। टीम के लिए हरलीन देओल ने 33 गेंदों में 31 रन बनाने का काम किया था। वही टीम के लिए एशले गार्डनर 51 रनों पर नाबाद रहे। टीम के लिए हेमलता ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। 12 गेंदबाज़ी की गए तो दिल्ली की तरफ से जोनासेन ने दो विकेट मरिजाने और अरुंधति रेडी को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात ने दी दिल्ली को करारी शिकस्त

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जहां कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंद में 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी थी तो वहीं शेफाली वर्मा ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए इस कैप्सी ने 11 गेंदों में 22 रन बनाने का काम किया टीम के लिए जेमिमा ने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया तो वही मरिजाने ने 29 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। जेस जोनसन ने 10 गेंदों में 4 रन तानिया भाटिया ने 4 गेंदों में 1 रन राधा यादव ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया।

Read More : Gujarat Giants vs Delhi Capitals: दिल्ली से करारी शिकस्त के बाद गुजरात की कप्तान ने पढ़े दिल्ली की शेफाली वर्मा की तारीफों के कसीदे