GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान
GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान

महिला प्रीमियर लीग का नवा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला जा चुका है। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने आ गई थी। इस लीग में दिल्ली और गुजरात की टीमें पहली बार आमने सामने है। दिल्ली ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं तो वहीं गुजरात में तीन में से एक ही मुकाबले में जीत लीग हासिल की है। हालांकि गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 105 रन बनाए हैं।

Read More : DEL vs UP : यूपी के लिए आखिरी दम तक लड़ने के बाद भी ताहिला नहीं दिला पाई टीम को जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लीग का दूसरा मुकाबला

स्नेह राणा का बड़ा बयान

“यह बिल्कुल ठीक है। लड़कियों ने सबसे अच्छा किया जो वे कर सकती थीं। तो यह ठीक है। पिच थोड़ी स्किड थी। यह अच्छा फैसला था (टॉस के समय) क्योंकि गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। हाथ ठीक है, आशा है कि यह और बेहतर होगा। शैफाली आज रात शानदार थी। वे सभी शॉट अविश्वसनीय थे।”

बल्लेबाजी में फुस्स हुई गुजरात

गुजरात जाएंट्स से लगातार झटके लगने के बावजूद किसी तरीके से 100 रनों का आंकड़ा पार किया। बता दें कि टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला है तो वहीं गुजरात के लिए किम गर्थ ने सबसे ज्यादा यानी कि 32 रनों की पारी खेली तो वही जॉर्जिया ने 22 रन और हरलीन ने 20 रन बनाए तनुजा कमर ने 13 रनों का योगदान दिया।

वही चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब साबित हुआ। दिल्ली के लिए मारिजन ने कातिलाना गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए शिखा पांडे को 3 विकेट में सफलता हासिल हुई तो वही राधा यादव को एक विकेट मिला।

Read More : RCB VS DC : “यह बहुत मजेदार था, खेलने के लिए… ” लीग का पहला मुकाबला जीतकर मेग लेंगिंग ने पढ़े अपनी टीम की खिलाड़ियों के कसीदें