Asia Cup के लिए निर्धारित हुई तारीख, 15 दिनों में तीन बार होगा भारत-पाकिस्तान का आमना - सामना

Asia Cup 2023 के लिए तारीख तो निर्धारित कर दी गई है, लेकिन अभी उसका किसी प्रकार का कोई शेड्यूल निश्चित नहीं किया गया है। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में की जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी लंबा विवाद चलने के बाद अब कहीं जाकर थमने की कगार पर पहुंच सका है। बीसीसीआई भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं थी, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हाइब्रिड मॉडल का ऑफर दिया गया।

अब हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही एशिया कप के मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके 4 मैच पाकिस्तान में और नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के मुकाबले 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेले जाएंगे, एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंकाई टीम रही है। अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ग्रुप राउंड में भिड़ंत हो सकती है। अगर इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो इसमें कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान के अतिरिक्त श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भी इसमें खेलती नजर आएंगी, जिनमें से तीन – तीन टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई है। इन दोनों ग्रुपों की टॉप -4 टीमें सुपर -4 मैं पहुंच जाएंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में 10 सितंबर को सुपर – 4 में टीम बाबर आजम की टीम के खिलाफ मैदान पर खेलने उतर सकती है। यह मुकाबले दांबुला में खेले जा सकते हैं।

19 को जारी किया जा सकता है शेड्यूल

रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई बुधवार को जारी किया जा सकता है। अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचे गई, तो 17 सितंबर को फिर दोनों टीमों का आमना सामना होगा, यानी 15 दिनों के अंतर में ही दोनों टीमों के बीच तीन बार जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। वही वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आनंद उठाने के लिए एक लाख से अधिक फैंस स्टेडियम पर पहुंच सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एशिया कप का यह मुकाबला खेला जाएगा।

पिछले साल एशिया कप के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में नाकाम रही थी, तब भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसके चलते दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीत सकी थी, लेकिन भारतीय टीम को सुपर – 4 में बाबर आजम की टीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते टीम खिताबी मुकाबलों की रेस से बाहर हो गई थी।

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका पाकिस्तान को शिकस्त देते हुए इस खिताब पर जीत हासिल करने में कामयाब रही, इस बार भी इसका फाइनल मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। ऐसी स्थिति में एक बार फिर से एशिया कप 2023 जीतने की प्रबल दावेदार श्रीलंकाई टीम बताई जा रही है।

Read Also:-Asian games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में करेगी प्रवेश, जानिए क्या है नियम