CSK VS SRH : "जो हमारे सामने थी उसमें हमें खेलना था" , मुकाबलें के बाद डेवोन ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
CSK VS SRH : "जो हमारे सामने थी उसमें हमें खेलना था" , मुकाबलें के बाद डेवोन ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

CSK VS SRH : आईपीएल का 29 वां मुकाबला सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने बहुत ही आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम किया। बता दें कि इस मैच में डेवोन कॉनवे एक शानदार पारी खेली और टीम की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

डेवोन कॉनवे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

“मैं इसकी सराहना करता हूं, अंत में वहां रहना और टीम के लिए इसे जीतना अच्छा है। योजना सरल थी, हम सिर्फ बल्लेबाजी पीपी में अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और गेंदबाजों को दबाव में रखते हैं (स्वयं और गायकवाड़ के बीच की रणनीति पर)। हमें ईमानदारी से सबसे अच्छी स्थिति मिली,

गेंद उतनी पकड़ में नहीं आई जितनी पहली पारी में थी, यह सबसे आसान नहीं थी, लेकिन थोड़ी आसान थी (दूसरी पारी में)। बेंगलुरू की पिच काफी बेहतर थी, लेकिन जो हमारे सामने थी उसमें हमें खेलना था” 

डेवोन कॉनवे ने खिली बेहतरीन विनिंग पारी

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई टीम की शुरूआत काफी ज्यादा अच्छी रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने जहां 30 गेंदों पर 35 रन तो वही टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाए टीम के लिए अंबाती रायडू ने भी 9 रन बनाने का काम किया बताते है कि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे 77 रन बनाए तो वही मोईन अली 6 रन बनाने में सफल हुए। वही बात अगर हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी की करें तो मयंक ने दो विकेट हासिल किए।

Read More RR VS DC : “टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है…, आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान