KKR VS CSK : "मेरा अभी सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है... ", रहाणे को मिला MOM का ख़िताब
KKR VS CSK : "मेरा अभी सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है... ", रहाणे को मिला MOM का ख़िताब

KKR VS CSK : आईपीएल 2023 का 33 वा मुकाबला केकेआर बनाम सीएसके के बीच में खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ इस मुकाबले में केकेआर नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसे सीएसके ने मौके की तरह भुनाया और निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए केकेआर के सामने 236 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य जीत के लिए रखा। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी नीतीश राणा की कंपनी 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई इसके मुकाबले में 49 रनों के साथ जीत हासिल हुई।

Read More : ‘मेरी बेटी और राहुल के बीच कुछ काफी पहले से बहुत कुछ चल रहा था फिर ’, सुनील शेट्टी ने बताया कैसी थी राहुल के साथ पहली मुलाकात

रहाणे को मिला MOM का ख़िताब

बस एक स्पष्ट मानसिकता थी। अगर आपके कानों के बीच की बात सही है, आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है। हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था।

मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। यह एक महान सीख है, मैंने कई वर्षों तक भारत के लिए माही भाई के नेतृत्व में खेला है, और अब सीएसके में भी यह एक महान सीख रही है। यदि आप उसकी हर बात सुनते हैं, तो आप अधिक बार प्रदर्शन नहीं करेंगे।

मैच का पूरा हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए चने की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छी हुई। बता दें कि जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन बनाए तो वही डेवोन कॉनवे ने 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया। तो वही जडेजा 18 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए धोनी 2 रनों पर नाबाद तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा यानी के 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वही अगर बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक कुलवंत ने दो विकेट तो वही सुरेश शर्मा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत काफी जगह खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज 1 रन तो वही दूसरे यानी कि सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे टीम के लिए वेंकटेश ने 20 रन तो वहीं कप्तान में है 27 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए जेसन रॉय ने 61 रनों की पारी खेली तो वही आंद्रे रसैल 9 रन डेविड 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि टीम के लिए रिंकू सिंह एक अच्छी पारी खेलने का काम किया और टीम की लाज बचाते हुए 53 रन बनाए वही उमेश यादव 4 रन बनाने में कामयाब हुए

Read More : LSG VS RCB : आज के महामुकाबले में बने 21 बड़े रिकॉर्ड, निकोलस पूरन ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन