CSK VS KKR : “यह पचा पाना मुश्किल….”, सीएसके से मिली करारी हार के बाद तिलमिलाए नितीश राणा, खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी

By Manika Paliwal On April 24th, 2023

KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

CSK VS KKR : आईपीएल का आज 33 वां मुकाबला चार बार की चैंपियन सीएसके और दो बार की चैंपियन रह चुकी केकेआर के बीच में खेला गया यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ। जहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केकेआर को जीतने के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब रही है और चेन्नई ने एक और जीत को अपने नाम किया।

Read More : CSK VS RCB : इन दो टीमों के बीच होगा आईपीएल का अगला मुकाबला, जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

हार के बाद कप्तान नितीश का बयान

पचने में कठिन। 236 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आपके पास अच्छा पावरप्ले नहीं है। रहाणे को श्रेय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह पचा पाना मुश्किल है कि हमने इस तरह का स्कोर स्वीकार किया। हमारे पास कुछ सकारात्मक हैं। लेकिन अगर आप नहीं सुधरे। इतनी बड़ी टीम के खिलाफ अगर आप गलतियां दोहराते रहेंगे तो आप हार जाओगे।

49 रनों से हारी केकेआर

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत काफी जगह खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज 1 रन तो वही दूसरे यानी कि सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे टीम के लिए वेंकटेश ने 20 रन तो वहीं कप्तान में है 27 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए जेसन रॉय ने 61 रनों की पारी खेली तो वही आंद्रे रसैल 9 रन डेविड 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि टीम के लिए रिंकू सिंह एक अच्छी पारी खेलने का काम किया और टीम की लाज बचाते हुए 53 रन बनाए वही उमेश यादव 4 रन बनाने में कामयाब हुए

Read More : GT VS KKR : रविवार को आमने-सामने होंगी गुजरात और केकेआर, इस चैनल पर होगा LIVE मुकाबलें का लाइव टेलीकास्ट