CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत के बाद धोनी ने लिया इस खिलाड़ी का नाम , पिछले 1 महीने से नहीं खेला एक भी मैच

By Sangeeta Tiwari On May 12th, 2023

CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत के बाद धोनी ने लिया इस खिलाड़ी का नाम , पिछले 1 महीने से नहीं खेला एक भी मैच

CSK vs DC : आईपीएल 2023 का 23 वां सीजन चल रहा है, जिसका 55 वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी पारी में खेल में उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और उसे सीएसके के हाथों 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

खेल के दौरान सीएसके टीम 167 रन बनाने में कामयाब रही, जिसमें आठवें नंबर पर शामिल धोनी 20 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 9 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 222 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो महीने भर से एक भी मैच नहीं खेल सका।

अच्छा स्कोर क्या होता है हम नहीं जानते

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दूसरी पारी में विकेट में काफी परिवर्तन हो गया। हमें मालूम है कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का प्रयोग करते हैं, और हम सोच रहे थे कि यह धीमा हो जाएगा। एक अच्छा स्कोर क्या होता है, इस बारे में हमें नहीं मालूम मैं तो बस इतना ही चाहता हूं कि प्रत्येक गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदे फेंकता रहे, लेकिन प्रत्येक फेंकी गई गेंद पर विकेट लेने का प्रयास ना करें। जहां तक मैं जानता हूं मुझे लगा कि 166 -170 बेहतर स्कोर है। लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इससे भी कहीं अधिक बेहतर कर सकते हैं सबसे अच्छी बात यह रही कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका।

मुझे सैंटनर पसंद है

धोनी ने बताया कि जैसे-जैसे हम इस टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब बढ़ रहे हैं। यह संभव हो सकता है कि प्रत्येक के पास खेलने के लिए कुछ गेंदे मौजूद हो, लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश रहने का प्रयास करना चाहिए। धोनी ने आगे बताया मैं मिचेल सैंटनर को बहुत पसंद करता हूं, क्योंकि वह एक ऐसा गेंदबाज है जो नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है। सीम को हिट करके काफी बेहतर और अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।

8 अप्रैल के बाद से नहीं खेला एक भी मैच

सबसे खास बात यह रही कि यहां महेंद्र सिंह धोनी ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है, वह 8 अप्रैल के बाद से सीएसके के लिए एक भी मैच नहीं खेल सका। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें 28 रन देकर उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे। इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ भी उन्होंने 1 विकेट लिया था। तीन मैचों में 81 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। महेश थीक्षाना के टीम में शामिल होने के बाद से सैंटनर को जगह नहीं मिल सकी है।

उसके साथ साथ धोनी ने ऋतुराज गायकवाड की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि गायकवाड वास्तव में काफी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह कुछ ऐसा है कि अगर एक बार स्कोर करने की शुरुआत करता है, तो सहज हो जाता है। खेल के प्रति वह बेहद जागरूक है, ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो खेल को किताब की तरह बेहतर तरीके से पढ़ते हैं। ऐसे खिलाड़ियों की अपनी टीम में हर किसी को बहुत आवश्यकता होती है।

मुझे अधिक मत दौडाओं

अपनी बल्लेबाजी पर महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मैं तो सिर्फ कुछ गेंदों को ही हिट करता हूं। मैं टीम के खिलाड़ियों से स्पष्ट रूप से बोल चुका हूं कि मुझे यही करना है अब मुझे बहुत अधिक मत परेशान करो। मेरे लिए यह बेहतर काम कर रहा है इसके साथ ही मुझे ऐसा योगदान निभाने में भी काफी खुशी का एहसास हो रहा है।

Read Also:-Test Cricket के दौरान 1 मैच में कप्तानी करने वाले ये भारतीय खिलाड़ी