CSK vs DC : रविंद्र जडेजा ने CSK फैंस पर लगाया बड़ा आरोप….. ‘ मुझे देख फैंस में आ जाती है निराशा’

By Sangeeta Tiwari On May 12th, 2023

CSK vs DC : रविंद्र जडेजा ने CSK फैंस पर लगाया बड़ा आरोप..... ' मुझे देख फैंस में आ जाती है निराशा'

CSK vs DC : बुधवार को आईपीएल 2023 के 23वें सीजन का 55वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने रही। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ तक का सफर आसान हो गया है। जी हां चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के 12 मैचों के बाद अब 15 अंक हो गए हैं अभी इस टीम को दो मुकाबले खेलने और शेष हैं‌ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

वहीं धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 गेंदों पर 20 रन बनाए ,उनकी धुआंधार बल्लेबाजी देख पूरा चेपॉक स्टेडियम एक बार फिर से धोनी धोनी के नाम से गूंज उठा। दिल्ली कैपिटल्स पर मिली इस जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में रविंद्र जडेजा ने एक मजाक कर दिया और वह यह कि ‘सीएसके के फैंस तो मेरे आउट होने की ही दुआ करते हैं।’

मुझे देख फैंस में आ जाती है निराशा

मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 16 गेंदों में 21 रन बनाए, उसके बाद रवींद्र जडेजा ने बताया कि जब मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आता हूं, तो दर्शकों में एक अजब सी निराशा छा जाती है और वह सिर्फ माही भाई के नाम के ही नारे लगाते नजर आते हैं। “मेरे तो आउट होने की सीएस के फैंस दुआ करते हैं”। रविंद्र जडेजा ने आगे बताया कि अगर मैं अपने ऊपर बल्लेबाजी करने का कार्यभार संभालता हूं ,तो सीएस के फैंस मेरे आउट होने के इंतजार में ही लगे रहते हैं। इतना बोलते हुए जडेजा हंस पड़े।

जडेजा ने आगे बताया कि मेरा काम तो बस मैदान में चौके और छक्के जडना है। मैं जितने भी गेम खेल रहा हूं उसमें योगदान निभाकर मैं बेहद खुश हूं दूसरी पारी के दौरान गेंद काफी टाइम ले रही थी, हमारे स्पिनरों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। मैं यह भी चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में ही इंतजार ना करें बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद भी डालें क्योंकि बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम काफी बेहतर खेल सकते हैं।

प्लेऑफ के निकट पहुंची सीएसके

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान सीएस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। धीमे विकेट पर धोनी का यह फैसला काफी बेहतर साबित हुआ। लक्ष्य के पीछे उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों के बाद अब जाकर 15 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ के निकट बढ़ती नजर आ रही है।

Read Also:-IPL 2023, RCB vs MI : सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को बताया टीम का अगला सुपरस्टार, खुद की नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल