IPL 2023 के फाइनल से तुरंत पहले CSK के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबलों का दौर चालू है। इसी बीच सीएसके के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, सीएसके के एक दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब यह खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन के बाद आईपीएल में खेलता नजर नहीं आएगा। इस खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते सीएसके को आईपीएल का चैंपियन बनाया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएसके और गुजरात दो बेहतरीन टीमें रही हैं, 204 मैच 14 सीजन 11 प्लेऑफ और 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी,
उम्मीद करता हूं कि आज रात छठी, यह बहुत लंबा सफर रहा है और मैं फैसला ले चुका हूं कि आज की रात का फाइनल आईपीएल मेरा आखिरी आईपीएल मैच होगा। मुझे यह टूर्नामेंट खेलने में बहुत आनंद आया। आप सबको मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

अब तक का अंबाती रायडू का IPL करियर

साल 2010 में अंबाती रायडू द्वारा अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की गई थी। अंबाती रायडू आईपीएल में CSK के अतिरिक्त मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, अब तक वह 203 मैच खेले है, जिसमें वह 28 की औसत से 43 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 22 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।

पिछले साल भी कर चुके है संन्यास का ऐलान

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन फिर कुछ देर बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया, लेकिन इस बार वह स्पष्ट कर चुके हैं कि अब वह अपना फैसला दोबारा वापस नहीं लेंगे।

Read Also:-Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम तंय, इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका