इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कमेंट्री करियर को कहा बाय-बाय, फैसला सुन निराश होंगे फैंस
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कमेंट्री करियर को कहा बाय-बाय, फैसला सुन निराश होंगे फैंस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर इयान चैपल ने लगभग 45 साल क्रिकेट को देने के बाद अब कमेंट्री को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहने का एक बड़ा फैसला लिया है। 78 साल के चैपल के फैसले के बाद कई सारे लोग हैरान है। क्योंकि आज के बाद कभी भी चैपल की कमेंट्री सुनने को नहीं मिलेगी आपको बता दें कि रिची बेनो, बिल लॉरी और टोनी ग्रेग के साथ मिलकर चैपल ने कमेंट्री की फेमस टीम बनाई थी। जिन्हें लोग सुनना पसंद करते थे।

Read More : कप्तान रोहित शर्मा के पास पकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का है सुनहरा मौका, महज 89 रन बनाते ही तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

चैपल दिया यह बड़ा बयान

Ian Chappell

चैपल को 2019 में अपने स्किन कैंसर का पता लगा था। इसके बाद उनको इस बीमारी के बाद उन्हें इससे उभरने के लिए 5 महीने का समय लगा। दी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक चैपल ने अपनी बात में कहा है कि जब कमेंट्री के बाद आती है, तो मैं उसके बारे में सोच रहा था उन्होंने कहा कि मुझे कुछ साल पहले एक बीमारी हुई थी। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैं उससे निकल पाया लेकिन अब चीजें मुश्किल होती जा रही है मैंने सोचा इतनी यात्राएं और सीढ़ियां चढ़ने जैसी चीजें मेरे लिए संभव नहीं है।

कमेंट्री को कहा अलविदा

Ian Chappell

चैपल ने कहा कि मैंने फिर पड़ा कि ‘फिर मैंने पढ़ा कि रैबिट्स ने सन्यास के बारे में कहा और उनकी बातें मुझे समझ में आ गई। उन्होंने कहा कि आप गलती करने से केवल एक वाक्य दूर होते हैं। या अनजाने अपने दम पर इन ऑस्ट्रेलिया टीम को कई सारे मैच जिताए हैं।

एक नजर खिलाड़ी के करियर पर

Ian Chappell

इयान चैपल अभी 78 साल के हैं उन्होंने 1964 में 1980 के बीच शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 5345 रन बनाए थे। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी 29 वनडे मैच खेले हैं और क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंटेटर बन गए थे।

aRead More : Asia Cup से पहले किंग कोहली और धोनी को पछाड़ आगे निकले रोहित शर्मा, इस मामले रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1 कप्तान!