Chennai Super Kings : प्लेऑफ में पहुंचते ही CSK के लिए आई एक बुरी खबर, अचानक यह मैच विनर खिलाड़ी हुआ IPL 2023 से बाहर
By Sangeeta Tiwari On May 21st, 2023

Chennai Super Kings : सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 20 मई को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके ने 77 रनों से दिल्ली पर जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ मैचों से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है, जी हां सीएसके टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी सीजन के बीच से ही टीम को छोड़कर अपने घर वापस लौट गया है। अब इस खिलाड़ी की अनुपस्थिति में ही सीएसके को सीजन के आगे मैच खेलने होंगे।
प्लेऑफ में पहुंचते ही CSK को लगा जोरदार झटका
इंग्लैंड के 31 वर्षीय टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए की कीमत दे अपनी टीम में शामिल किया था। आई आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर हो गए हैं। फिटनेस की समस्या से ग्रसित बेन स्टोक्स ने ऐशेज सीरीज की तैयारियों के लिए स्वदेश लौटने का फैसला किया है।
चेन्नई की तरफ से अब तक वह सिर्फ दो मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 और 8 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने मात्र एक ओवर किया है जिसमें उन्होंने 18 रन दिए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी लीग मैचों में भी बेन स्टोक्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे।
View this post on Instagram
एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए हुए आईपीएल से दूर
सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स का शनिवार 20 मई को रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें सीएसके 77 रनों से जीतने में कामयाब रही। बेन स्टोक्स इस अंतिम लीग मैच के बाद वापस ब्रिटेन लौट गए हैं, क्योंकि 16 जून से आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। एशैज की तैयारियों के चलते इंग्लैंड 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगा, इस मैच के दौरान बेन स्टोक्स भी खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2023 में कैसा रहा सीएसके का प्रदर्शन
आईपीएल सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 14 मैच खेली है, जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और पांच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लीग स्टेज के आखिरी मैच में CSK दिल्ली कैपिटल्स को हरा प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। जिसके चलते अब वह गुजरात के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। 17 अंकों के साथ सीएसके पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।