IPL 2023 : हेनरिक क्लासेन ने ठोका सीजन का सातवां शतक, जानिए अब तक शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में कौन है शामिल
By Sangeeta Tiwari On May 20th, 2023

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच आईपीएल 2023 का 65 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन इसी टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों पर शतक जड़ बैठे, इसके साथ ही उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के भी जड़े। यह आईपीएल 2023 का सातवां शतक रहा और हेनरिक क्लासेन के आईपीएल करियर का यह पहला शतक रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद के 4 ओवर में 2 विकेट गिर गए थे जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने क्रीज पर आते ही आक्रमक अंदाज से अपनी पहली ही गेंद से 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया और इसके साथ अंत में वह 51 गेंदों पर 104 रन बनाने में कामयाब रहे। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच के दौरान पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब रहे।
हेनरी क्लासेन से पहले इस सीजन शतक जड़ने वाले यह खिलाड़ी
हेनरिक क्लासेन से पहले शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल -GT (101), यशस्वी जयसवाल – RR (124), सूर्यकुमार यादव – MI (103*), हेनरिक क्लासेन – SRH (104), वेंकटेश अय्यर – KKR (104), प्रभसिमरन – PBKS (103), हैरी ब्रूक -SRH (100*) के नाम शामिल है।
All class from #HeinrichKlaasen!
An innings dominated by his pyrotechnics. A brilliant maiden IPL 💯 leading @SunRisers‘ charge!Tune-in to #SRHvRCB at #IPLonStar, LIVE now on Star Sports Network#BetterTogether pic.twitter.com/4ReOCaU7Kp
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 18, 2023
कैसा रहा हेनरिक क्लासेन का आईपीएल करियर
आईपीएल करियर के दौरान हेनरिक क्लासेन ने कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें वह 38.15 की औसत के साथ 496 रन बनाने में कामयाब रहे। इस सीजन वह काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, इसके साथ ही प्रत्येक मैच में वह बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस सीजन खेले गए 10 मैचों में क्लासेन 450 रन बनाने में कामयाब रहे।