Chahal TV ; दूसरा मुकाबला जिताने वाले कुलदीप यादव और चहल का इंटरव्यू हुआ वायरल, बीसीसीआई ने किया शेयर
Chahal TV ; दूसरा मुकाबला जिताने वाले कुलदीप यादव और चहल का इंटरव्यू हुआ वायरल, बीसीसीआई ने किया शेयर

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं तो वहीं 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट के साथ होने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद कुलदीप यादव के साथ काफी सारी बातचीत करते हुए नजर आए जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Read More : IND vs SL: कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने अधेड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बखिया भारत ने अपने नाम की 2-0 से जीत

यूज़वेंद्र चहल ने लिया कुलदीप यादव का इंटरव्यू

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चहल साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुलदीप दोस्तों इंटरनेशनल विकेट से अनजान है वह चहल को उनके रिकॉर्ड याद दिलाने पर धन्यवाद कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोगों को उनका यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

अपने गेमप्लान पर भी की बात

कुलदीप यादव ने बताया है कि कोलकाता ईडन गार्डन के लिए उन्होंने को बहुत ज्यादा तो प्लानिंग नहीं की थी उन्होंने कहा कि

“ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था. स्पिनर्स के लिए कोलकाता का विकेट ज्यादा अच्छा नहीं होता क्योंकि बैट पर बॉल आता है. लेकिन मैंने गुड लेंग्थ पर गेंद फेंकने की कोशिश की. विकेट टू विकेट गेंद फेंकने की कोशिश की. विकेट के बीचों-बीच गेंद फेंक गेंद को बाहर और अंदर लाने की कोशिश कर रहा था. रिदम में रहने की वजह से पेस को बढ़ाया और घटाया “

अपनी मानसिकता में किया बदलाव

कुलदीप यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मानसिकता में बदलाव किया है उन्होंने इसी के साथ कहा कि

‘पहले मैं सोचता था कि विकेट लेने हैं, प्रदर्शन अच्छा करना है लेकिन अब मैं सोचता हूं कि बस गेंदबाजी अच्छी रखनी है. कम से कम खराब गेंद डालने की कोशिश होती है. बल्लेबाज जब बनाकर शॉट खेलने की कोशिश करे तो वहां विकेट लेने की कोशिश करता हूं.’

Read More : टीम इंडिया ने उठाया फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त, कुलदीप यादव में भी दिखा जीत का जोश