MS Dhoni की कप्तानी में चमक उठी इस खिलाड़ी की किस्मत, अब अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलता आएगा नजर

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें MS Dhoni की अगुवाई वाली सीएसके टीम की तरफ से भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है। इस टीम में खेलने का सबसे प्रमुख कारण यह भी है, कि धोनी की अगुवाई में खेलना किसी खिलाड़ी के लिए अपने आप में ही बहुत बड़ी किस्मत की बात है। इन्हीं खिलाड़ियों के बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी रहा, जिसकी किस्मत में चार चांद लग गए। धोनी ने उस खिलाड़ी के परिवार वाले से जैसा वादा किया था उन्होंने कर दिखाया‌ जी हां यह खिलाड़ी अब अपनी राष्ट्रीय टीम में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

इस खिलाड़ी की चमक उठी किस्मत

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि मथीशा पथिराना है, जिनकी किस्मत में आईपीएल 2023 के मुकाबले के बाद ही चार चांद लग गए। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस खिलाड़ी का राष्ट्रीय टीम में चयन कर लिया गया है। अब यह इसमें अपना वनडे पदार्पण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दरअसल श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इस खिलाड़ी का चयन किया गया है।

MS Dhoni ने निभाया अपना वादा

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान एक तस्वीर जमकर वायरल हुई, जिसमें एमएस धोनी को मथीशा पथिराना के परिवार वालों के साथ मिलते देखा गया। उस दौरान यह बताया जा रहा था, कि महेंद्र सिंह धोनी ने मथीशा के परिवार वालों से वादा किया है, कि वह उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचने में उसकी सहायता अवश्य करेंगे और ऐसा ही हुआ।

श्रीलंका के लिए इस खिलाड़ी की एंट्री ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है। आईपीएल 2023 के दौरान सीएसके के लिए डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यह खिलाड़ी जमकर सुर्खियों में छाया रहा। मथीशा पथिराना श्रीलंका के लिए पहले ही पदार्पण कर चुके हैं, वही अब एकदिवसीय में अपने पदार्पण को लेकर भी वह काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

Read Also:-WTC Final 2023 : इंग्लैंड पहुंचकर रोहित शर्मा ने की जमकर नेट प्रैक्टिस, WTC के लिए कमर कस रही भारतीय टीम