WTC Final 2023 : इंग्लैंड पहुंचकर रोहित शर्मा ने की जमकर नेट प्रैक्टिस, WTC के लिए कमर कस रही भारतीय टीम

WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा, जिसके अभ्यास के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और इस दौरान उन्होंने जमकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है, जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रोहित शर्मा नई किट में बल्ले के साथ दिखाई दे रहे हैं।

रोहित ने नेट्स में लगाए शॉट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रैक्टिस करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। हिटमैन रोहित का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें नेट्स में अलग-अलग तरह के शॉट्स लगाते देखा गया।

इस दौरान रोहित शर्मा के पैरों का मूवमेंट काफी शानदार नजर आ रहा है और वह बॉल की स्विंग को काटने के लिए आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा की इस दौरान यही कोशिश है कि एज लगने के चांसेस बहुत कम बने, जिसके चलते वह अपनी गेंद को सीधे बल्ले के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं।

खराब फॉर्म से जूझते रोहित शर्मा

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कुछ ऐसा ही आईपीएल में भी देखने को मिला, जब वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह 16 मुकाबलों में मात्र 332 रन ही बना सके। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद कम सिर्फ 132 ही रहा, ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फॉर्म को वापस लाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जिताने का प्रयास अवश्य करेंगे।

कैसे रहे रोहित शर्मा के इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में अब तक छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए वह 466 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने इंग्लैंड में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित शर्मा का इस बीच औसत 42.26 रहा है, जोकि उनका इंग्लैंड में काफी बेहतरीन रहा है।

Read Also:-WTC Final : WTC फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों के एक ग्रुप की हुई लंदन रवानगी, कोहली और आश्विन के जाने में अभी 1 दिन का समय शेष