England का यह स्पिन गेंदबाज रच बैठा इतिहास, 6 गेंदों पर लिए 6 विकेट, कोहली और बाबर जैसे बल्लेबाजों में भी खौफ का माहौल

England :- दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है, जिसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। एक गेंदबाज के लिए क्रिकेट में सबसे बड़ी बात होती है, लगातार तीन विकेट चटकाना यानी हैट्रिक लेना। लेकिन जब किसी गेंदबाज द्वारा एक ही ओवर में 2 हैट्रिक ली जाती है, तो फिर बात और भी बड़ी हो जाती है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में देखने को मिला, जब 12 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि वह कौन सा गेंदबाज है जिसने इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया।

12 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में ली 2 हैट्रिक

दुनिया के सबसे पॉपुलर खेलों में क्रिकेट की गिनती होती है। इसका जन्म इंग्लैंड में हुआ है, और इंग्लैंड से ही यह खेल दुनिया के कोने कोने तक फैल गया। एक तरफ जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में एक 12 वर्षीय बालक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। जी हां यह लड़का एक बड़ा रिकॉर्ड बना बैठा है।

इंग्लैंड में एक ब्रूम्सग्रोव नामक एक क्रिकेट क्लब है। जहां 12 वर्ष का एक बच्चा इतनी शानदार गेंदबाजी करता है, कि जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। उसका नाम है ओलिवर व्हाइट हाउस, इस बच्चे ने अपने क्लब क्रिकेट के दौरान ऐसी घातक गेंदबाजी करी, जिसे देखकर पूरी दुनिया आश्चर्यचकित हो उठी।

एक ही ओवर में ओलिवर दो हैट्रिक ले बैठे, जब सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट क्लब द्वारा उनके कारनामे के बारे में लिखा गया, तब दुनिया को पता चला कि इस 12 वर्षीय बालक ने यह कारनामा कर दिखाया है। हो सकता है कि अभी ओलिवर इस बात को खुद ही ना जानते हो, कि वह कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

2 ओवर में चटकाए 8 विकेट

ओलिवर व्हाइट हाउस ने बेहतरीन और घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 8 विकेट चटकाए है। उनका परिवार शुरुआत से ही खेलों से जुड़ा रहा है। ओलिवर की दादी एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी रह चुकी है, उन्होंने 1969 में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम में से एक विबंलडन जीता था, जिसका नाम एन जोंस है।

Read Also:-वेस्टइंडीज दौरे के लिए यह दिग्गज होगा Team India का कप्तान, काफी बेहतर हैं आंकड़े