पाकिस्तान को BCCI सचिव जय शाह ने दिया करारा जवाब, छीनी जा सकती है 2025 Champions Trophy की मेजबानी

Champions Trophy:- इस साल की शुरुआत से ही ICC ने कई बड़े टूर्नामेंट कराने का प्लान बनाया हुआ है, जिसकी शुरुआत भी उसके द्वारा की जा चुकी है। अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। वही इस साल के आखिरी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाएगा, जिसकी मेंजबानी भारत ही करेगा। लेकिन आने वाले सालों को देखते हुए आईसीसी होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अपने फैंस को बड़ा झटका दे सकती है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू में परिवर्तन किया जा सकता है।

पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025

साल के अंत में भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 खेला जाएगा, जिसकी समाप्ति के बाद आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए सभी टीमों को आमंत्रित करेगी, लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें आ रही है, कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा साथ में की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए मेंजबान स्थल बदलने के बारे में विचार किया जा रहा है।

वहीं साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि इस बात में बीसीसीआई का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई पाकिस्तान में किसी भी हालत में अपनी टीम इंडिया को नहीं भेजना चाहती।

इस खबर के पीछे का राज अमेरिका में क्रिकेट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर बताया जा रहा है, जो बड़े क्रिकेटिंग इन्वेस्ट के लायक नहीं है। अगर खबरों के मुताबिक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का विचार स्कॉटलैंड और आयरलैंड में किया जा सकता है।

बीसीसीआई पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छीन सकती है

साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान का चयन किया गया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से बीसीसीआई का रुख देखते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी स्थान परिवर्तन पर विचार कर रहा है। क्रिकेट का पूरा खेल विज्ञापनों पर निर्भर करता है, जिसके चलते बीसीसीआई और आईसीसी के अपने ब्यूअरशिप के माध्यम से काफी विज्ञापनकर्ता लाकर देते हैं। ऐसी स्थिति में आईसीसी किसी भी कीमत पर अपना नुकसान नहीं कराना चाहेगी।

आईसीसी के इस विचार के पीछे एशिया कप के वेन्यू को लेकर छिड़ा बवाल है क्योंकि अगर भारतीय टीम एशिया कप नहीं खेलती है, तो प्रसारण कर्ताओं को अरबों का नुकसान झेलना पड़ेगा और इतना बड़ा जोखिम आईसीसी किसी भी कीमत पर नहीं उठाना चाहेगी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को वेस्टइंडीज और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को स्कॉटलैंड और आयरलैंड में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। हालांकि सोर्स की तरफ से कंफर्म किया गया है, कि अभी इन सभी बातों को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Read Also:-Team India:- ईशान किशन कर बैठे शुभमन गिल की बल्ले से पिटाई, वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन