IND vs BAN: ढाका में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया जमकर पसीना, कोच राहुल द्रविड़ भी दिखाई दिए साथ
IND vs BAN: ढाका में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया जमकर पसीना, कोच राहुल द्रविड़ भी दिखाई दिए साथ

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होने वाला है दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर रविवार के दिन खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सहित कई सारे धुरंधर खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। जिसकी तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने अपने अकाउंट से शेयर की है।

Read More : भारत बनाम पकिस्तान मैच के टर्निंग पॉइंट का सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, ट्विटर पर शेयर की ये बड़ी बात

भारत का पहला प्रैक्टिस सेशन

T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली सहित टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान में जमकर पसीना बहाया है। वह काफी देर नेट पर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। जिसकी तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने खास कैप्शन देते हुए लिखा है कि भारत का पहला प्रैक्टिस सेशन।

अभ्यास मैच में दिखाई दिए रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान और बतौर ओपनर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने के लिए रोहित शर्मा भी नेट पर काफी देर तक पसीना बहाते हुए दिखाई दिए रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था । वही वह T20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

केएल राहुल को द्रविड़ ने दिए टिप्स

अपने खराब प्रदर्शन से लगातार आलोचनाओं का सामना करने वाले केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे सीरीज से पहले नेट पर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस सीरीज में शिखर धवन भी टीम का हिस्सा है। ऐसे में टीम के हेड पोस्ट राहुल द्रविड़ दिए केएल राहुल के साथ काफी देर तक उन्हें टिप्स देते हुए नजर आए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविण के ज्ञान के बाद क्या केएल राहुल अपने प्रदर्शन में कोई सुधार कर पाते हैं या नहीं।

Read More : एशिया कप में इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर है रोहित शर्मा, भारत की जीत के साथ बना देंगे ये खास रिकॉर्ड