Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का चयन, केएल राहुल नहीं बल्कि रिंकू -यशस्वी को मिला बड़ा मौका

Asia Cup : आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जोकि त्यौहारों की तरह मनाया जाता है। अब अब इस टूर्नामेंट का समापन हो चुका है, इसके अंत के साथ ही टीम इंडिया भी अपने दूसरे मुकाबले की तैयारियों में लग गई है। फिर से क्रिकेट का दौर शुरू होने वाला है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बल्ले से एक से बढ़कर एक आक्रमक पारियां देखने को मिलेंगी।

एशिया कप को लेकर अभी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, लेकिन बीसीसीआई एशिया कप के लिए कुछ ही समय में टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है, इस टीम की सबसे खास बात यह रहेगी कि इस टीम में एक से बढ़कर एक नए चेहरे नजर आएंगे, जिन्हे आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मौका दिया जा सकता है।

जल्द ही हो सकता है टीम का ऐलान

साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी का भार एशिया कप क्रिकेट काउंसिल द्वारा पाकिस्तान के कंधों पर डाला गया है। जिसके लिए बीसीसीआई और टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार कर दिया गया है। एशिया कप की वैल्यू पर छिड़े विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, बढ़ते विवाद के चलते इसकी मेजबानी अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगी। जब से फैंस के सामने एशिया कप के लिए श्रीलंका की मेजबानी को लेकर नाम सामने आया है, तब से फैंस सिर्फ यही उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि एशिया कप का होने वाला खेल खेला जा सकता है।

इसके साथ ही बीसीसीआई जल्द टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, जिसमें कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। हालाकी एशिया कप के दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी बाहर भी नजर आ सकते हैं जिनमें पैर की चोट के चलते केएल राहुल को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है वही कुछ नए खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका किया जा सकता है।

यशस्वी, तिलक और रिंकू सिंह को दिया जा सकता है मौका

साल 2023 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक अलग ही अंदाज में मैदान पर नजर आएगी। एशिया कप के दौरान पूरी भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी होंगे, जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पदार्पण करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल के दौरान ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम एशिया कप मुकाबले में सबसे ऊपर लिस्ट में शामिल है, क्योंकि आईपीएल के दौरान इस खिलाड़ी का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

यशस्वी जायसवाल के दमदार प्रदर्शन को देखकर पूर्व खिलाड़ी ने उनको एशिया कप में मौका देने की बात कही है। इसके बाद एक फिनिशर के रूप में टीम इंडिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह का नाम शामिल है। वही बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में टीम में तिलक वर्मा को भी मौका दिया जा सकता है।

एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड

एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल के नाम शामिल हैं।

Read Also:-International Cricket : ये तीन खिलाड़ी 12 गेंदों से कम खेलने पर भी बने मैन ऑफ द मैच