AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से निकाली इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हवा, 72 रनों से जीता सीरीज का दूसरा मुकाबला
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से निकाली इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हवा, 72 रनों से जीता सीरीज का दूसरा मुकाबला

इंग्लैंड की टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। जहां पर मेजबान टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत दिलाई। बता दे ऑस्ट्रलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 280 रनों का स्कोर दिया। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम से 208 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम 20 से अपनी बढ़त बना चुकी है।

Read More : PAK vs ENG : इंग्लैंड के सिर पर सजा टी 20 वर्ल्ड कप की जीत का ताज, बेन स्टोक्स की तूफानी आंधी में उड़ा पाकिस्तान

शतकीय पारी खेलने से चूके स्टीव स्मिथ

पेंट कमीज की गैरमौजूदगी में तेज अगेन बाहर से जोश हेजलवुड की कप्तानी को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को धीमी शुरुआत मिली। लेकिन इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 16 तो वही ट्रैवल्स हेड ने 19 रन बनाए। जबकि स्टीव स्मिथ ने 94 रनों का सहयोग टीम को दिया तो वही मार्नस लबुशेन को 58 रनों का सहयोग दिया। हालांकि टीम के बेहतरीन खिलाड़ी एलेक्स कैरी बिना खाता खोले ही वापस आउट हो गए और आखरी में मैदान पर उतरे मिचेल मार्श ने 50 रनों का स्कोर देते हुए टीम को 280 के स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

जीरो पर आउट हुए इंग्लैंड के दो खिलाड़ी

280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। पारी की दूसरी गेंद पर ही जेसन रॉय अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए डाविड मलान आए। लेकिन उन्हें मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि पहले ही ओवर में दो विकेट जाने के बाद इंग्लिश टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन तीसरे विकेट के रूप में फिल सॉल्ट ने 34 रन बनाए।

हालांकि टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने के लिए सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस ने 60 रनों की पारी खेली और इन दोनों के बीच 122 रनों की शानदार साझेदारी भी देखने को मिली। हालांकि हंड्रेड को काबू करते हुए इंग्लिश टीम की पारी को उन्होंने पटरी पर लाने का काम किया और यहां से पटरी पर आ गई। हालांकि इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है।

Read More : IND vs ENG: भारत को हराकर फाइनल में पंहुचा इंग्लैंड, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी के आगे धुली इंडिया की जीत