Asia Cup 2023 : पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में होगा एशिया कप का आयोजन, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर भी मरणा रहा संकट

Asia Cup 2023 : वनडे विश्व कप से पहले आयोजित किए जाने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी भी विवाद छिड़ा हुआ है। यह विवाद किसी भी कीमत पर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने से मना कर दिया गया है। जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों से छिनती नजर आ रही है। लेकिन अगर पाकिस्तान के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया, तो 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी उसके हाथों से छिन सकती है।

एसीसी ने नहीं छोड़ा पाकिस्तान को किसी लायक

एशिया कप की मेजबानी पर आखिरी निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल का होगा, जिसकी बैठकर लगातार हो रही हैं। लेकिन अब तक इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया है। वही बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा इस बात को लेकर इंसाइडस्पोर्ट से कहा गया है कि,

‘इस बात की कोई संभावना ही नहीं है, कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। हम आईसीसी के पास भी जाएंगे, ताकि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी भी छीनी जा सके। एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर सकता है, लेकिन इसका अंतिम निर्णय एसीसी की बैठकों में ही लिया जाएगा।’

अगर इस रिपोर्ट की माने तो अब पाकिस्तान के पास कोई ऑप्शन शेष ही नहीं है, या तो एशिया कप के आयोजन के लिए पीसीबी को किसी और देश में जाना होगा या फिर इस टूर्नामेंट से उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। वही इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए श्रीलंका द्वारा पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है। ऐसी स्थिति में एशिया कप की मेजबानी का अधिकार श्रीलंका को मिल सकता है।

एशिया कप को लेकर चल रहा विवाद

इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है, लेकिन पाकिस्तान की सुरक्षा मसले को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को भेजने से साफ इंकार कर दिया गया है। जिसके बाद अब पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया गया, जिसके अंतर्गत भारतीय टीम अपने समस्त मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी, लेकिन इसे भी बीसीसीआई द्वारा मानने से इंकार कर दिया गया है। जिसके बाद अब एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिस पर अंतिम निर्णय एसीसी की बैठक में लिया जाएगा।

Read Also:-अंबाती रायडू के संन्यास लेते ही MS Dhoni ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, बोले बड़ी जिम्मेदारी संभालने को हो जाओ तैयार