Asia Cup 2023 शेड्यूल के ऐलान के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान, बोले पाकिस्तान के खिलाफ बरतनी होगी सावधानी

Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा अपना पहला रिएक्शन दिया गया उन्होंने कहा कि वह इस मेगा टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के साथ तीन बार जुड़ना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए टीम को फूक फूक कर कदम रखने होंगे। 30 सितंबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान भारत अपना पहला मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को खेलेगा।

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज पार करने के बाद एक बार फिर से सुपर 4 में पाकिस्तान से भिड़ेगी और अगर सुपर 4 का यह सफर पारकर यह दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, तो फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार फैंस मुकाबले का आनंद उठाएंगे।

Asia Cup 2023 शेड्यूल के ऐलान के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान

बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड़ के रिएक्शन का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसमें राहुल द्रविड़ कहते नजर आ रहे हैं कि ‘शेड्यूल का ऐलान हो गया है, पाकिस्तान के साथ तीन बार खेलने के लिए आपको सुपर 4 क्वालीफाई करना होगा। एक समय में सिर्फ एक ही कदम बढ़ाना होगा। मैं अपनी मुर्गियों को बहुत अधिक गिनने में विश्वास नहीं करता। मैं जानता हूं कि पहले दो मैचों में हम पाकिस्तान और नेपाल से खेलने जा रहे हैं, इसलिए हमें सबसे पहले उस पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।’

उन्होंने आगे बताया कि,

‘हमें उन मैचों में जीत की आवश्यकता है, अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि टूर्नामेंट कहां जाता है। अगर हमें पाकिस्तान से 3 बार खेलने का मौका मिला, तो यह काफी बेहतर होगा। इसका अर्थ है कि हम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंच सकेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान भी इसके फाइनल में प्रवेश कर सकेगा।’

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। अब ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वह एशिया कप फाइनल तक का सफर तय कर खिताब जीतना चाहते हैं।

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,

‘एक काफी बेहतरीन प्रतियोगिता होगी और निश्चित रूप से हम फाइनल तक खेलना और जीतना चाहेंगे। लेकिन जहां तक मुझे लगता है ऐसा करने के लिए पहले दो कदम उठाने होंगे।’

पिछली बार एशिया कप के दौरान भारतीय टीम सुपर फोर के मुकाबले में ही नहीं पहुंच सकी और बाहर हो गई, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली शिकस्त के कारण भारत फाइनल में कदम रखने से वंचित रह गया।

Read Also:-IND vs WI : यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ यशस्वी जयसवाल की शतकीय पारी का मुरीद, तारीफों के बांधे पुल