Asia Cup 2023 : एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, लॉर्ड्स में खेला जा सकता है IND vs PAK का यह मैच

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर काफी अफरातफरी का माहौल छाया रहा, लेकिन अब कहीं जाकर इस बात को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। सितंबर के महीने में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना था, लेकिन पिछले साल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को लेकर यह बात स्पष्ट कर दी थी, कि किसी भी कीमत में भारतीय टीम यह मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब ऐसी स्थिति में इस टूर्नामेंट को कब और कहां खेला जाएगा, इस बात को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जी हां एशिया कप 2023 के मुकाबलों का आयोजन इंग्लैंड के लॉर्ड्स में भी किया जा सकता है।

एशिया कप 2023 की तारीख हुई तंय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 से 16 सितंबर के बीच में एशिया कप 2023 के मुकाबले खेले जा सकते हैं। वहीं क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी द्वारा बताया गया कि, दो-तीन दिन के भीतर ही एशिया कप वेन्यू पर फैसला लिया जा सकता है, जोकि हाइब्रिड मॉडल में खेले जाएंगे। इसके साथ साथ नजम सेठी ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट के 5 मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा बाकी शेष बचे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं।

लार्डस में हो सकता है IND vs PAK मैच

क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए नजम सेठी ने बताया कि एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के अतिरिक्त श्रीलंका या यूएई में भी खेले जा सकते हैं। वहीं अगर यूएई में खेलने के लिए टीमें तैयार नहीं होती है, तो फिर एशिया कप 2023 के मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में भी कराए जा सकते हैं। नजम सेठी के अनुसार यूएई के अधिकारी इस समय भारत में मौजूद हैं, और उनका कहना है कि एशिया कप के मैच उनकी सरजमीं पर हो, लेकिन भीषण गर्मी के कारण यह मुकाबले यूएई में होना मुश्किल नजर आ रहा है।

पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल में दो विकल्प पेश किए गए हैं। हाइब्रिड मॉडल के पहले विकल्प के मुताबिक पाकिस्तान सभी खेलों की मेजबानी करेगा, वही भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल रेनू पर खेलेगा। वही दूसरे विकल्प के मुताबिक इस टूर्नामेंट का विभाजन दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले दौरे के खेलों की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, वही दूसरे चरण में भारत अपने सभी खेल न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता है। इसके साथ-साथ इसका फाइनल मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा।

Read Also:-IPL 2023 : शतक जड़ विराट कोहली को आई पत्नी की याद, किया अनुष्का को वीडियो कॉल, पत्नी ने दिया यह रिएक्शन