Asia Cup 2023:- एक साल के लंबे इंतजार के बाद अब भारतीय टीम में हो रही इस दिग्गज की वापसी, अब तो Asia Cup होगा भारत के नाम

Asia Cup 2023:- काफी लंबे समय से भारतीय टीम में विकट समस्या रही है, कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने से पहले ही टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोट जैसी समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। यहां जसप्रीत बुमराह का ही उदाहरण ले लीजिए, जो काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं और एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने में असमर्थ है। जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ गेंदबाज के टीम में मौजूद न होने के कारण भारतीय टीम इन दोनों जगह बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 31 अगस्त से एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह दिग्गज इस टूर्नामेंट में अपनी वापसी करने के लिए तैयार है।

इस तेज गेंदबाज की हो रही वापसी

एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा। हालांकि इस पर अभी किसी प्रकार की कोई फाइनल रिपोर्ट नहीं आ सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि एशिया कप के दौरान खेले जाने वाले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, और बाकी के 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। लंबे समय से चोट का शिकार चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा एशिया कप के दौरान अपनी वापसी करने के लिए तैयार है।

एक साल से चल रहे टीम से बाहर

अगस्त 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा अपना आखिरी मैच हरारे में जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के तौर पर खेले थे, जिसमें कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से वह पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा जब तक टीम में मौजूद थे, उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनका बेहतरीन प्रदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी, जिसके चलते जब वह टीम में मौजूद थे तो उनकी जगह टीम में निश्चित थी।

क्रिकेट के दौरान कैसा रहा प्रसिद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड

अब तक भारत के लिए 14 एकदिवसीय मैच खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा ने 23 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। अब तक उनका पदार्पण टी-20 फॉर्मेट और टेस्ट फॉर्मेट में नहीं कराया गया।

आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा 51 मैचों में 49 विकेट लेने में कामयाब रहे। अगर एशिया कप के दौरान उनका प्रदर्शन बेहतर रहा, तो उन्हें वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मौका मिल सकता है।

Read Also:-Asian games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में करेगी प्रवेश, जानिए क्या है नियम