1000 दिन से इस खास पल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे किंग कोहली, अब एशिया कप से बंधी है उम्मीदें
1000 दिन से इस खास पल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे किंग कोहली, अब एशिया कप से बंधी है उम्मीदें

एशिया कप 2022 में पहला मुकाबला 28 अगस्त के दिन पाकिस्तान के साथ होगा। इस टूर्नामेंट के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज करा रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद खिलाड़ी ने आराम लेने का फैसला किया था आपको बता दें कि विराट पिछले हजार दिनों से मैं देख खास पल का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पल उन्हें एशिया कप 2022 में मिलेगा।

Read More : सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली विराट की कार्बन कॉपी, वनडे में छीन सकती है कोहली की जगह

इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी

virat kohli
virat kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के बल्ले से पिछले ढाई साल में एक भी शतक नहीं निकला है। किसी वक्त में शतक की गारंटी मैदान में रन मशीन के नाम से फेमस बल्लेबाज एक-एक रन के लिए समय बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। विराट कोहली ने आखिरी शतक लगभग ढाई साल पहले चढ़ा था और इसे हजार दिनों का समय भी पूरा हो चुका है। पिछले कुछ समय से वह काफी खराब फॉर्म से परेशान है। ऐसे में एशिया कप 2022 में रन बनाना उनके लिए काफी सदा महत्वपूर्ण होने वाला है।

फैंस को है उनके अगले शतक का इंतजार

virat kohli

विराट कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। इस मैच के दौरान विराट ने 68 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 साल तक के साथ 2554 रन बनाए हैं और एक भी शतक नहीं लगाया है। विराट कोहली को अब इंटरनेशनल क्रिकेट के बिना शतक के 8 दिन पूरे हो गए हैं और फैंस को उनके अगले शतक का बेसब्री से इंतजार है।

एक नजर विराट के एशिया कप के आंकड़ों पर

virat or rohit
virat or rohit

एशिया कप में विराट कोहली के आंकड़े काफी बेहतरीन है। ऐसे में विराट वापसी का वह काफी अच्छा मौका देख रहे हैं विराट कोहली चौथी बार एशिया कप का हिस्सा बनने वाले हैं। विराट ने वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में अभी तक 16 मैच खेलते हुए 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं वही T20 फॉर्मेट में उन्होंने अपने बल्ले से पांच मैचों को खेलते हुए 6.50 रनों के औसत के साथ 1 53 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सबसे शानदार स्कोर 183 रनो का है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे।

Read More : सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली विराट की कार्बन कॉपी, वनडे में छीन सकती है कोहली की जगह