एशिया कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा चुका है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं उन चार मूवमेंट के बारे में जो यकीनन एशिया कप के दौरान लोगों की जेहन में बैठ चुके हैं। वैसे तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त को हुई। जब पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर साबित किया था। यह रोमांचक मैच नहीं था।
क्योंकि अफगानिस्तान श्रीलंका को चारों खाने चित कर के एकतरफा मैच अपने नाम किया था। हालांकि इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था श्रीलंका न सिर्फ फाइनल का मुकाबला खेलेगी। बल्कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब भी वह अपने नाम करेगी। तो ऐसे में हम आपको उन यादगार मूवमेंट के बारें में बताते हैं। जो ज्यादातर लोगों के मुताबिक यादगार होंगे।
अर्शदीप सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से यह मैच काफी रोमांचक होता है। जिसमें खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा दबाव भी देखा जाता है माहौल अलग होता है। स्टेडियम में फैंस का उत्साह हाईलेवल पर होता है। ऐसा ही में 4 सितंबर को खेला गया जा रहा था। जिसमें आखिरी पलों में मैच बुरी तरीके से फंस गया था।
आसिफ अली का कैच छोड़ा था। हालांकि सिर्फ एक कैच छोड़ने की वजह से भारत को हार नहीं नहीं मिली। बल्कि यह कैच अगर अर्शदीप सिंह पकड़ लेते तो शायद आज का नजारा कुछ और होता। हालांकि अर्शदीप को इसकी वजह से काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
करुणारत्ने का नागिन डांस
Nagin (Cobra) Dance 🐍 celebration by Chamika Karunaratne after the win against Bangladesh #LKA #SriLanka #AsiaCupT20 #SLvBAN pic.twitter.com/ZZ3BQz4fxE
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 💉 (@SriLankaTweet) September 1, 2022
लंका ने ग्रुप स्टेज का पहला मैच अफगानिस्तान से हारा जरूर बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में जीतकर उसने आगे का सफर तय किया और बांग्लादेश को बाहर भेज दिया। हालांकि यह मैच काफी ज्यादा शानदार था। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की धड़कन काफी तेजी से धड़क रहा था। तो टीम के खिलाड़ी ने डांस किया था।
विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक
The milestone we'd all been waiting for and here it is!
71st International Century for @imVkohli 🔥💥#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
विश्व कप 2022 की बात होगी तो उसमें विराट कोहली का शतक यकीनन याद किया जाएगा। यह अंतर्राष्टीय इतिहास में विराट कोहली का पहला शतक था। लेकिन इससे पहले कि सबसे बड़ी बात यह थी कि वह इस दौरान अपनी फॉर्म में वापस आए थे और उन्होंने 3 साल के बाद कोई शतक लगाया था। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए थे।
जब नसीम शाह ने लगाई थी लगातार दो छक्के
Most beautiful visual of 2022 #NaseemShah pic.twitter.com/URPjwLdWvV
— Ammar Masood (@ammarmasood3) September 7, 2022
पाकिस्तान अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में नसीम शाह ने सिर्फ़ 14 रनों की पारी खेली। लेकिन ये टॉप फोर मोमेंट्स में आ गया। दरअसल पाकिस्तान 132 रनों के छोटे से लक्ष्य के बावजूद पूरी तरह से बिखर गई थी और आखरी समय ऐसा आया।
जब लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को जीत जाएगी लेकिन पाकिस्तान दो विकेट गवां चुकी थी और आखरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। लेकिन तेज गेंदबाज ने नसीम शाह ने बल्ले से कहर मचा दिया और शुरुआती 2 गेंदों छक्के लगाकर अफगानिस्तान के मुंह से जीत को छीन जीत को अपने नाम किया था।
Read More : “हम फाइनल खेलना चाहते थे”, एशिया कप से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहीं ये बड़ी बात