“हम फाइनल खेलना चाहते थे”, एशिया कप से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहीं ये बड़ी बात
“हम फाइनल खेलना चाहते थे”, एशिया कप से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहीं ये बड़ी बात

भारत बनाम अफगानिस्तान का आखिरी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जहां पर टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 222 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में अफगानी टीम महज 11 रन बनाकर ढेर हो गई । हालांकि टीम इंडिया की जीत का आकर्षण केंद्र विराट कोहली का 71 वां शतक रहा है। जोकि उन्होंने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी और केएल राहुल की कप्तानी के दौरान बनाया है।

हालांकि जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजों और विराट की तारीफ करते हुए अपनी खुशी को प्रकट किया है और साथ ही यह बड़ा बयान भी दे डाला है।

Read More : पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचते ही बाबर ने उगला जहर, भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

केएल राहुल ने दिया यह बड़ा बयान

KL Rahul

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी के दौरान टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में थी। उन्होंने भी मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अच्छा योगदान दिया। भारत की 101 रनों की बड़ी जीत के साथ केएल राहुल फॉर्म में दिखाई दिए और अपनी फॉर्म को लेकर के भी उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा है कि

-“चोट और सर्जरी के बाद टीम में वापसी करने के बाद मैच खेलना काफी आसान नहीं होता। मैं जल्द से जल्द खेलना चाहता था लेकिन “अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाना आसान नहीं है। जितना मैंने सोचा था एक खिलाड़ी के तौर पर मैं अभी भी बहुत सारी चीजें ऐसी हैं। जो लगातार सीख रहा हूं। मेरे लिए पिच में समय बिताना काफी बेहतर रहा और एक पारी के बाद मैं खुद मुझसे काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हांगकांग के मैच के दौरान मुझे एक अच्छा मौका मिला था लेकिन मैं उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया।”

हमारी निगाहें अब वर्ल्ड कप जीतने पर हैं

Kl Rhahul

पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार के बाद अपनी भूमिका बर्बाद करते हुए केएल राहुल ने इस बात को तो साफ कर दिया है कि हमारा अगला टारगेट T20 वर्ल्ड कप है। इसके बाद उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुझे थोड़ा अच्छा महसूस हुआ। मैंने अच्छे शॉट लगाए और फॉर्म में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन इसका परिणाम बहुत अच्छा नहीं हुआ

हम फाइनल खेलना चाहते थे एशिया कप जीतने के मकसद से यहां आए थे। लेकिन चीजें वैसी नहीं हुई जैसी कि हमने सोच रखी थी। हारना अच्छी बात नहीं है लेकिन कभी-कभी आपको हार भी स्वीकार करनी पड़ती है। हमारा अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है और मैं उम्मीद करता हूं कि एशिया कप किस समय वर्ल्ड कप जीतने में सहयोग करेगी।

Read More : IND vs HK: भारतीय गेंदबाजों के आगे अपना दम नहीं दिखा पाए हांगकांग के बल्लेबाज, 40 रन से दी करारी शिकस्त