ASIA CUP 2022: पाकिस्तान को मिला शाहीन अफरीदी का शानदार रिप्लेसमेंट, बाबर आजम का भी है खास
ASIA CUP 2022: पाकिस्तान को मिला शाहीन अफरीदी का शानदार रिप्लेसमेंट, बाबर आजम का भी है खास

एशिया कप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट से शाहीन अफरीदी का नाम वापस लिया है। क्योंकि यह खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जिसकी वजह से ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत के साथ देखने को मिलेगा और ऐसे में क्रिकेट पाकिस्तान शाहीन अफरीदी की रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका दे सकता है।

Read More : एशिया कप के इतिहास में इन 4 खिलाड़ियों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, बल्लेबाजों को किया है खूब परेशान

यह खिलाड़ी ले सकता है शाहीन अफरीदी की जगह

दरअसल तेज गेंदबाज हसन अली को एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि हसन अली के पास 49 T20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है। उनके पास आखिरी टी-20 मुकाबला इसी साल अप्रैल के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

पाकिस्तान टीम के पास नहीं है और कोई दूसरा चारा

hasan ali

हसन अली पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के कप्तानी वाली टीम में सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले खेलने वाले हैं। अली ने मिस्बाह उल हक़ की कप्तानी में डेब्यू किए थे। हालांकि वह मिस्बाह की कप्तानी में मैं देख T20 मुकाबला खेल पाए। इसके बाद सरफराज खान के नेतृत्व में उन्होंने नौ मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38 विकेट भी हासिल किए हैं।

बाबर आजम के साथ खेले हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

hasan ali

पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान  आजम के नेतृत्व में उन्होंने सबसे ज्यादा यानी कि 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि सबके बीच में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने तीनों कप्तानी के नेतृत्व में लगातार विकेट चटकाने का काम किया है।

Read More : हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 में रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी, तो घातक गेंदबाजी में है माहिर