हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 में रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी, तो घातक गेंदबाजी में है माहिर
टीम इंडिया: हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 में रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी, तो घातक गेंदबाजी में है माहिर

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। यह 15 वां संस्करण भी होगा। इसके लिए मेजबान श्रीलंका टूर्नामेंट अफगानिस्तान के साथ मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान एक दिन बाद दुबई में आमने सामने दिखाई देंगे। हालाकिं इसके लिए तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ हैं। इस समय टीम इंडिया का ऐलान होना भी बाकी है।

वही टीम के सिलेक्शन से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। जी आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल वेस्टइंडीज दौरे पर चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें एशिया कप 2022 में शायद ही खेलने का मौका मिला ऐसे में टीम इंडिया को हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। जो एशिया कप 2022 में उनकी जगह ले सके। तो चलिए आज हम आपको ऐसे में तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो शायद हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह

Arshdeep-Singh
Arshdeep-Singh

टीम इंडिया इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसी श्रंखला के जरिए अर्शदीप को टीम इंडिया के लिए T20 में डेब्यू करने का सुनहरा मौका भी मिला था और उन्होंने इस मौके को खूब अच्छे से निभाया। उन्होंने अपने खेल सेना से सबको प्रभावित किया बल्कि अपनी अनोखी चाप भी छोड़ी है। सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं

पांचवा मैच अभी चल रहा है। ऐसे में अर्शदीप सिंह इन चारों ही मुकाबलों में टीम का हिस्सा रहे हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में खिलाड़ी ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं इन आंकड़ों के साथ आईपीएल 2022 के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं।

आवेश खान

avesh khan
avesh khan

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा रहे। आवेश खान को भी एशिया कप 2022 में हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। आपको बता दें कि उन्होंने भी हाल ही में टीम इंडिया के निर्धारित ओवरों में अपना डेब्यू किया है। इस साल जुलाई में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने अपना ओडीआई में भी डेब्यू दर्ज कराया है।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबलों में आवेश खान इसका हिस्सा रहे हैं आपको बता दें कि उनका प्रदर्शन भी लगभग काफी ठीक ठाक रहा है। अब तक खेले गए मैचों के दौरान इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीन विकेट लिए हैं इतना ही नहीं उनका इकोनामी रेट इस दौरान 10.17 रहा है। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर दो विकेट लेने का है।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

क्रिकेट की दुनिया में मियां भाई के नाम से मशहूर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप 2022 में हर्षल पटेल का एक अच्छा रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। उन्हें टीम इंडिया की तरफ से T20 में आखरी बार साल 2022 फरवरी में मौका मिला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला है।

जहां उन्होंने चार ओवर के स्पेल में एक सफलता भी हासिल की थी। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में भी खेलते हुए देखा गया है। जहां पर इस खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन तो नहीं दिखाया था। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2022 में खेलने का मौका करे से मिलेगा।

Read More : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हमेशा मेरीगोल्ड बिस्किट ही खिलाते थे गांगुली, पार्थिव पटेल ने खोले कई राज