ASIA CUP 2022: पत्रकार का सवाल सुन भड़के ईशान किशन बोले-अगर आप चाहते हैं रोहित शर्मा बैठे और मैं खेलू
एशिया कप 2022: पत्रकार का सवाल सुन भड़के ईशान किशन बोले-अगर आप चाहते हैं रोहित शर्मा बैठे और मैं खेलू

एशिया कप 27 अगस्त से खेले जाने वाला है। आपको बता दें इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। एशिया कप में युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्योंकि खिलाड़ी का टीम में चयन नहीं हुआ है। बड़े टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा ना बन पाने के कारण ईशान थोड़े से उदास हैं। वहीं उन्होंने सेलेक्टर्स के फैसले को भी काफी सही बताया है। हाल ही में आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का इंटरव्यू सामने आया है और उन्होंने इस दौरान एशिया कप के लिए चुने ना जाने पर अपनी राय भी रखी है।

Read More : एशिया कप के इतिहास में इन 4 खिलाड़ियों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, बल्लेबाजों को किया है खूब परेशान

पत्रकार ने पूछा ईशान किशन से सवाल

ishan kishan

दरअसल एक पत्रकार ने ईशांत सवाल करते हुए पूछा है कि आपका सिलेक्शन टीम में नहीं हुआ है। आपको क्या लगता है क्या कोई कमी रह गई है या फिर कोई दूसरी बात है। 24 साल के खिलाड़ी ने पत्रकार के भाव  को समझ लिया और तुरंत जवाब देते हुए पत्रकार को साफ शब्दों में कहा – अगर आपको लगता है कि रोहित शर्मा बैठे और मैं कप में खेलूं तो आपका सवाल जायज है वरना मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स ने जो किया है वह ठीक है।

सेलेक्टर्स काफी सोच-विचार कर खिलाड़ियों को करते हैं टीम में शामिल

ishan kishan

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सिलेक्टर्स काफी सोच विचार कर प्लेयर्स को सिलेक्ट करते हैं।  वह काफी सोचते हैं कि किस प्लेयर को कहां किस जगह मौका मिलना चाहिए। मेरे लिए यह काफी पॉजिटिव चीज है मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ है लेकिन अब मुझे और रन बनाने हैं ताकि सेलेक्टर्स को मुझ पर भी भरोसा हो जाए।

जिंबाब्वे दौरे पर खेलता हुआ नजर आएगा यह खिलाड़ी

ishan kishan

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भले ही एशिया कप में ईशान किशन का सेलेक्शन नहीं हुआ हो।  लेकिन ये खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होने वाला है। ऐसे में यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि मामले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो सभी की निगाहें ईशान के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

Read More : एशिया कप में नहीं मिली जगह तो शिखर धवन ने निकाली भड़ास कहा- ’36 का हूं पर फिट हूं…….’